दुस्साहस. यूपी की शराब दुकानों में लटका ताला
Advertisement
शराब की 80 दुकानें बंद
दुस्साहस. यूपी की शराब दुकानों में लटका ताला भोरे : यूपी के देवरिया जिले में शराब की 80 दुकानों में ताला लटक गया है. इसके कारण शराब के ठेके चलानेवाले काफी परेशान हैं. ऐसे में उनके कोटे की शराब बिहार के शराब माफिया खपा रहे हैं. इसके लिए रोज नयी-नयी तकनीक इस्तेमाल हो रही है. […]
भोरे : यूपी के देवरिया जिले में शराब की 80 दुकानों में ताला लटक गया है. इसके कारण शराब के ठेके चलानेवाले काफी परेशान हैं. ऐसे में उनके कोटे की शराब बिहार के शराब माफिया खपा रहे हैं. इसके लिए रोज नयी-नयी तकनीक इस्तेमाल हो रही है. बिहार में शराब की डिलिवरी दी जा रही है, जिसके कारण शराब के शौकीनों को आसानी से शराब मिल रही है. ऐसी स्थिति में बिहार पुलिस के सामने अब एक नयी चुनौती है. बता दें कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर राष्ट्रीय राजमार्ग व राज्य मार्ग पर स्थित शराब की दुकानों को हटा दिया गया. इधर, एक अप्रैल, 2016 से बिहार में शराब बिक्री व पीने पर भी रोक लगा दी गयी.
बिहार में शराबबंदी के बाद शराब के शौकीन यूपी के भरोसे रहे गये. इसका फायदा तत्कालीन सरकार ने भी उठाया. बिहार की सीमा पर नये दुकानों को लाइसेंस दे दिया गया. इस बीच सर्वाेच्च न्यायालय का एक आदेश आ गया, जिसमें राष्ट्रीय राजमार्ग व राज्य मार्ग पर स्थित शराब की दुकानों को पांच सौ मीटर दूर हटाने की बात कही गयी. एक अप्रैल, 2017 को वैसी दुकानों को सड़क से हटा दिया गया. इस कार्रवाई से देविरया जिले के चार मॉडल शॉप समेत 94 दुकानें इससे प्रभावित हुईं.
आबकारी विभाग ने तीन-चार दिनों में 40 दुकानों को खुलवा दिया, लेकिन चार अप्रैल की शाम योगी सरकार का एक नया फरमान आ गया जिसमें कहा गया कि शराब की कोई भी दुकान आबादी, मसजिद, मंदिर व विद्यालय के परिसर से पांच सौ मीटर के अंदर नहीं होनी चाहिए. इसके बाद से पुन: सभी दुकानें बंद कर दी गयीं.
अब मात्र एक मॉडल शॉप समेत 14 शराब की दुकानें ही संचालित हो रही हैं, जबकि 80 दुकानों पर ताले लटक गये हैं. ऐसे में ठेकेदार अपने कोटे की शराब को बिहार में खपा रहे हैं. इसके लिए सीमावर्ती क्षेत्रों के साथ साथ रेलवे का भी इस्तेमाल हो रहा है. वहीं, आबकारी विभाग का कहना है कि नयी जगहों की तलाश की जा रही है.
शीघ्र ही दुकानों को नये स्थानों पर शिफ्ट कर दिया जायेगा.
गोपालगंज. नगर थाने की पुलिस ने बसडिला बाजार में छापेमारी कर धूम-घूम कर शराब बेच रहे एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार धंधेबाज के पास से 11 बोतल शराब बरामद की गयी है. नगर थाना इंस्पेक्टर बालेश्वर राय ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने पर छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान बसडिला बाजार के निवासी प्रदीप साह को गिरफ्तार किया गया. बैग में शराब रख कर बाजार में बिक्री की जा रही है. इसकी सूचना पर पुलिस अधिकारी सुबोध कुमार, नवलेद कुमार व मनीष कुमार की टीम को भेज कर कार्रवाई की गयी.
शराब के साथ दो गिरफ्तार
फुलवरिया > > पुलिस ने मजीरवां कला नहर पुल पर यूपी से शराब लेकर आ रहे एक शराब कारोबारी को 20 बोतल अंगरेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार शराब कारोबारी के पास से एक बाइक भी बरामद की गयी है. उसकी पहचान मीरगंज थाना के मीरगंज पूरब मोहल्ला निवासी मंटू कुमार के रूप में की गयी है.
पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया. वहीं पुलिस ने बथुआ बाजार से एक और शराब कारोबारी को 10 बोतल देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार कारोबारी उचकागांव थाना क्षेत्र के श्रीकांत पकड़ी गांव का ध्रुप चौधरी बताया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement