गोपालगंज : स्वच्छ भारत मिशन एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत मिंज स्टेडियम में उत्प्रेरकों का मेगा प्रशिक्षण आयोजित किया गया था. गोपालगंज स्वच्छता ग्रह के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम राहुल कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि खुले में शौच से मुक्ति एक सामाजिक क्रांति है. इस कार्य में उत्प्रेरकों की भूमिका अग्रणी रहेगी, तभी गोपालगंज जिले को खुले में शौच से मुक्ति दिलायी जा सकती है. उन्होंने कहा कि जिले का थावे एक ऐसा प्रखंड है जो खुले में शौच से मुक्त हो चुका है, लेकिन निर्धारित लक्ष्य को पाने के लिए अथक परिश्रम की जरूरत है. उन्होंने कहा कि शौचालय निर्माण में तेजी लायी जाये तभी ससमय खुले में शौच से मुक्ति का उद्देश्य पूरा किया जा सकता है. इसके लिए प्रत्येक पंचायत में उत्प्रेरकों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है.
उत्प्रेरकों से यह उम्मीद की जा रही है कि वे अधिक-से-अधिक लोगों को शौचालय निर्माण किये जाने को लेकर जागरूक करेंगे. उन्हें खुले में होनेवाले शौच से नुकसान एवं सामाजिक दुष्प्रभाव से अवगत कराया जायेगा. गोपालगंज जिला आगामी दो अक्तूबर तक हर हाल में खुले में शौच से मुक्त होगा. इस मौके पर उपविकास आयुक्त दयानंद मिश्र, डीआरडीए निदेशक धनंजय कुमार, जिला समन्वयक रंजन बैठा सहित सभी प्रखंडों के बीडीओ एवं समन्वयक भी मौजूद थे.