हथुआ. थाने के भोजु खां के टोला गांव में आपसी विवाद को लेकर हुए मारपीट के मामले में दोनों पक्षों के 15 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी पहले पक्ष के नेसार मियां की पत्नी अफसरी खातून ने दर्ज करायी है. इसमें आरोप लगाया है कि घर से बकरी हटाने को लेकर दिलशाद आलम, सुबुक तारा खातून, अंगूरी खातून, नदीम अख्तर, जैबुन खातून, अनवरी खातून, महफूज आलम द्वारा गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. वहीं दूसरे पक्ष के इशरत अली की पत्नी अंगूरी खातून ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें आरोप लगाया है कि सोनू खान, याशमीन खातून, नौशाद खान, नेशार खान, नवाज खान, अफसरी खातून, चांदनी खातून, शहनवाज खान द्वारा गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर जख्मी कर दिया तथा सोने का गहना सहित नकद छीन लिये. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

