23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपने अधिकार के लिए प्रखंड प्रमुख संघ ने भरा हुंकार

पंचायत समिति को संवैधानिक अधिकार देने की उठायी मांग गोपालगंज : सोमवार को अपनी विभिन्न मांगों के लिए सभी प्रखंड प्रमुख ने आंबेडकर चौक पर धरना-प्रदर्शन किय. धरना का आयोजन प्रमुख संघ के अध्यक्ष धनंजय राय की अध्यक्षता में किया गया. धरना पर बैठे प्रमुखों ने अपनी मांग को दोहराते हुए कहा कि पंचायत समिति […]

पंचायत समिति को संवैधानिक अधिकार देने की उठायी मांग

गोपालगंज : सोमवार को अपनी विभिन्न मांगों के लिए सभी प्रखंड प्रमुख ने आंबेडकर चौक पर धरना-प्रदर्शन किय. धरना का आयोजन प्रमुख संघ के अध्यक्ष धनंजय राय की अध्यक्षता में किया गया. धरना पर बैठे प्रमुखों ने अपनी मांग को दोहराते हुए कहा कि पंचायत समिति सदस्य एवं प्रमुख तथा उपप्रमुख को संविधान में निहित प्रदत्त अधिकार से वंचित किया गया है. इसके लिए राज्य सरकार पूर्णत: जिम्मेवार है. इनकी प्रमुख मांगों में संविधान की धारा – 47 के तहत पंचायत समिति को अधिकार प्रदान करना, 50-30-20 के अनुपात में राशि का आवंटन करने, पूर्व की भांति मनरेगा में योजनाओं को संचालित एवं कार्य एजेंसी का जिम्मा पंचायत समिति को देने, ग्रामीण विकास विभाग के 2013 के आदेश को लागू करने, 13वीं 14वीं योजनाओं का लाभ देने,
पंचम वित्त आयोग की राशि को 20 से 30 फीसदी करने, विधानसभा की भांति प्रमुख, उपप्रमुख तथा पंचायत समिति सदस्यों को भत्ता देने, प्रखंड मुख्यालय में आवास एवं वाहन सहित सुरक्षा कर्मी उपलब्ध कराने, गरीबों को आवास एवं पेंशन देने का अधिकार, वित्तिय एवं प्रशासनिक अधिकार तथा प्रखंड के अधिकारियों को आकस्मिक अवकाश देने का अधिकार प्रमुख को दिया जाये. प्रमुख संघ द्वारा जिला पदाधिकारी को 12 सूत्री मांगों का त्राहिमाम संदेश बिहार सरकार के नाम दिया गया. धरना में प्रमुख मीना देवी, बबली सिंह, संगीता सिंह, सोनाली कुमारी, सोनामती देवी, तबसुम आरा, कुमारी पुष्पा किरण, उपप्रमुख बाली केश्वर रावत, बीडीसी हरेंद्र चौधरी, उपप्रमुख उषा देवी, सबिता देवी, भृगुनाथ सिंह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें