19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिलाधिकारी व एसपी ने निकाला मशाल जुलूस

गोपालगंज : नव शृंखला निर्माण की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को मिंज स्टेडियम से मशाल जुलूस निकाला गया. मशाल जुलूस का नेतृत्व डीएम राहुल कुमार ने किया. उन्होंने अधिकारियों के साथ पूरे शहर में भ्रमण कर लोगों से मानव शृंखला में शामिल होने की अपील की, ताकि मानव शृंखला का निर्माण कार्य को सफल बनाये […]

गोपालगंज : नव शृंखला निर्माण की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को मिंज स्टेडियम से मशाल जुलूस निकाला गया. मशाल जुलूस का नेतृत्व डीएम राहुल कुमार ने किया. उन्होंने अधिकारियों के साथ पूरे शहर में भ्रमण कर लोगों से मानव शृंखला में शामिल होने की अपील की, ताकि मानव शृंखला का निर्माण कार्य को सफल बनाये जा सके. उनके साथ नगर पर्षद के मुख्य पार्षद संजु देवी के अलावे शहर के सभी गण्यमान्य लोग के साथ -साथ जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे. मानव शृंखला निर्माण को लेकर सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.

मानव शृंखला को लेकर निकाला गया मशाल जुलूस : मांझा. मानव शृंखला को लेकर अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा मांझा बाजार, कर्णपुरा आदि गांवों में मशाल जुलूस निकाला गया तथा शराब बंदी के पक्ष में मानव श्रृंखला बनायी गयी. मशाल जुलूस में बीडीओ अशोक कुमार जिज्ञासु. जिला सांख्यिकी पदाधिकारी विंदेश्वरी प्रसाद, मुखिया अवधेश प्रसाद सहित कई गण्यमान्य उपस्थित थे.

मानव शृंखला को लेकर की गयी समीक्षा : थावे. प्रखंड सभागार में बीडीओ मीनु कुमारी की अध्यक्षता में मानव शृंखला की तैयारियों की समीक्षात्मक बैठक की गयी. बैठक में निर्देश दिया गया कि प्रत्येक 15 मीटर पर सेविका, सहायिका और रसोइया द्वारा मानव बल को पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा. बैठक में को-आॅर्डिनेटर, सेक्टर पदाधिकारी तक जोनल मजिस्ट्रेट उपस्थित थे. वही टीचर ट्रेनिंग काॅलेज में व्याख्याता और प्रशिक्षुओं द्वारा नशा मुक्ति जागरण रैली निकाली गयी. इस रैली में सीओ अनिल भूषण, बीइओ अरुण कुमार ठाकुर सहित कई शिक्षक उपस्थित थे.

दिन में डोर- टू- डोर भ्रमण, शाम को मशाल जुलूस : महम्मदपुर. सिधवलिया प्रखंड में शुक्रवार को मानव शृंखला में अधिक-से- अधिक भाग लेने के लिए कई जागरूकता कार्यक्रम चलाये गये.

इसके तहत शुक्रवार की शाम पूर्व विधायक मंजीत सिंह की अध्यक्षता में मशाल जुलूस निकाला गया, जो झझवां से महम्मदपुर चौक होते हुए महम्मदपुर गांव सहित कई गांवों का भ्रमण किया. विधायक ने लोगों से भारी संख्या में लोगों से भाग लेने की अपील की. मशाल जुलूस में गजेंद्र सिंह, मुन्ना खां, मुन्ना कुंवर, मुबारक अली, मुन्ना कुशवाहा, नारद राम, सुनील कुशवाहा, सुबोध सिंह सहित सैकड़ों जदयू कार्यकर्ता तथा भारी संख्या में ग्रामीण, अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. वहीं करसघाट पंचायत में मुखिया उमरावती कुंवर द्वारा डोर- टू- डोर विजिट कर लोगों से शनिवार का अधिक- से- अधिक संख्या में उपस्थित होकर भाग लेने की अपील की. यहां डीसीएलआर पहुंच कर लोगों को मानव शृंखला में भाग लेने के लिए प्रेरित किये. वहीं बीडीओ दिनेश कुमार सिंह ने प्रखंड सभागार में कर्मियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश दिये गये.

निकाली गयी रैली, अधिकारियों ने की समीक्षा बैठक

कुचायकोट. मानव शृंखला दिवस की पूर्व संध्या पर जागरूकता का अंतिम दौर चला. इसके तहत रैलियां निकाली गयीं और होनेवाले कार्यक्रम की समीक्षा की गयी. बथना कुटी जहां से गोपालगंज एवं बिहार के मानव शृंखला का आगाज होगा, वहां रैली एवं स्थल का निरीक्षण एसडीओ मृत्युंजय कुमार और एसडीपीओ मनोज कुमार ने किया. बैठक में मानव शृंखला निर्माण के तहत सुरक्षा व्यवस्था, वाहन रोक, पेयजल की व्यवस्था सहित प्रत्येक बिंदुओं पर चर्चा करते हुए अंतिम निर्देश दिये गये. बैठक में एसडीपीओ मनोज कुमार, बीडीओ दृष्टि पाठक,सीओ अमित रंजन, जेएसएस अजय पासवान, बीइओ हरेंद्र दूबे, जीपीएस सीबी पंडित सहित सभी जोनल मजिस्ट्रेट उपस्थित थे.

प्रभातफेरी निकाल छात्रों ने दिया नशा मुक्ति का संदेश

मीरगंज . मद्य निषेध-मानव शृंखला जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को सर्वोदय उच्च विद्यालय, कालोपट्टी में प्रभातफेरी निकाली गयी. प्रभातफेरी में स्कूल के सैकड़ाें छात्र, छात्राएं, शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मी शामिल हुए. स्थानीय मुखिया अर्जुन यादव ने झंडी दिखा कर प्रभातफेरी में शामिल विद्यालय परिवार को रवाना किया. विद्यालय परिवार द्वारा प्रभातफेरी में बैनर-पोस्टर व स्लोगन के जरिये नशामुक्ति व मानव शृंखला में जन भागीदारी का संदेश दिया गया. इस अवसर पर प्रधानाध्यापक मृत्युंजय कुमार, शिक्षक गंगा विष्णु प्रसाद, मनोज कुमार, देवता तिवारी, तारकेश्वर यादव,बलिंद्र यादव, नंदन मिश्र, अब्दुल सलाम, गौसी, मनोज कुमार गुप्ता, अनिल यादव सहित सभी शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मी मौजूद थे.

मानव शृंखला बनाने को लेकर हुई बैठक : फुलवरिया ,फुलवरिया थाना के सटे हैलीपैड परिसर में मानव शृंखला को सफल बनाने को लेकर एसडीओ प्रमोद कुमार राम की अध्यक्षता में शुक्रवार को एक बैठक हुई. बैठक में एसडीओ ने एक से चार तक के बच्चों को मानव शृंखला में भाग नहीं लेने की अपील की. पानी की उचित व्यवस्था व एंबुलेंस की व्यवस्था की बात कही. साथ ही दस बजे से तीन बजे तक यातायात बाधित रहने की बात बतायी.

वहीं बीडीओ मनोज कुमार पडित ने कहा कि भोरे मीरगंज मुख्य पथ पर अलीचक से राजघाट तक एक रूट व लाइन बाजार से एकडेरवा पुल तक दूसरा रूट बनाया गया है. दोनों रूटों को मिला कर 24 सेक्टर बनाये गये हैं. बीइओ कुमारी मणि ने शिक्षकों, छात्र छात्राओं को निर्धारित रूट पर समय पर पहुंच कर मानव शृंखला में शामिल होने की अपील की. मौके पर बीसीओ अजीत कुमार भगत, सीओ रामानंद सागर, एमओ शैलेश कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षक, जनप्रतिनिधि एवं आम लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें