Advertisement
कर्तव्यों के प्रति सजग रहें अधिकारी : डीएम
प्रत्येक एक किलोमीटर पर तैनात रहेंगे सेक्टर पदाधिकारी गोपालगंज : मद्य निषेध के द्वितीय चरण में 21 जनवरी को मानव शृंखला निर्माण को सफल बनाये जाने को लेकर बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता डीएम राहुल कुमार ने की. शहर के एसएस बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सभा भवन में मानव शृंखला के लिए प्रतिनियुक्त किये गये […]
प्रत्येक एक किलोमीटर पर तैनात रहेंगे सेक्टर पदाधिकारी
गोपालगंज : मद्य निषेध के द्वितीय चरण में 21 जनवरी को मानव शृंखला निर्माण को सफल बनाये जाने को लेकर बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता डीएम राहुल कुमार ने की. शहर के एसएस बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सभा भवन में मानव शृंखला के लिए प्रतिनियुक्त किये गये सेक्टर पदाधिकारी, जोनल पदाधिकारी, सुपर जोनल पदाधिकारी के साथ-साथ पुलिस पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग, अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक हुई, जिसमें डीएम के द्वारा स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया कि मानव शृंखला में प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारी अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहें. अपने कार्यों का निर्वहन जिम्मेवारीपूर्वक करें. किसी भी परिस्थिति में अपने प्रतिनियुक्ति स्थल से नहीं हटे. उन्हाेंने कहा कि प्रत्येक दो मीटर पर एक समन्वयक, प्रत्येक एक किलोमीटर पर एक सेक्टर पदाधिकारी एवं प्रत्येक तीन किलोमीटर पर एक जोनल पदाधिकारी, प्रत्येक सात किलोमीटर पर एक सुपर जोनल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि मानव शृंखला के दौरान मेडिकल टीम के साथ जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें.
मानव शृंखला के दौरान सभी चिह्नित स्थलों पर एंबुलेंस के साथ डॉक्टरों की टीम को तैनात रखें. पीने के लिए पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करें. इस मौके पर पुलिस कप्तान रविरंजन कुमार, अपर समाहर्ता जगदीश प्रसाद सिंह, उपविकास आयुक्त दयानंद मिश्र, डीआरडीए निदेशक धनंजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, डीसीएलआर विमल कुमार सिंह, ओएसडी डीपी शाही, डीपीआरओ आलोक कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement