24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोलेरो से कुचल कर होमगार्ड मरा

दुर्घटना़. महम्मदपुर में एनएच 28 पर बरहिमा के पास हादसा, परिजनों में चीत्कार महम्मदपुर/ सिधवलिया : रविवार की रात्रि ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड के जवान को अज्ञात बोलेरो ने रौंद दिया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीत्कार मच गया. महम्मदपुर थाना क्षेत्र के शामपुर गांव […]

दुर्घटना़. महम्मदपुर में एनएच 28 पर बरहिमा के पास हादसा, परिजनों में चीत्कार

महम्मदपुर/ सिधवलिया : रविवार की रात्रि ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड के जवान को अज्ञात बोलेरो ने रौंद दिया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीत्कार मच गया. महम्मदपुर थाना क्षेत्र के शामपुर गांव का भगेश्वर मांझी सिधवलिया थाने के तहत बरहिमा चेक पोस्ट पर तैनात था. ड्यूटी के दौरान एनएच 28 स्थित चौक पर रविवार की रात्रि 11 बजे सड़क पार करते समय अज्ञात बोलेरो ने होमगार्ड जवान को रौंद दिया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
सिधवलिया के थानाध्यक्ष अरविंद कुमार यादव ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा अज्ञात बोलेरो चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की. भगेश्वर मांझी की सड़क दुघर्टना में हुई मौत से थाना परिसर में शोक का माहौल छा गया. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार यादव, जेएसआइ अब्दुल मन्नान, विजय मंडल, हरेंद्र सिंह, मानिकचंद्र सहित सभी सिपाही एवं चौकीदारों ने होमगार्ड जवान की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए उसकी आत्मा को श्रद्धांजलि दी.
मृत जवान को दी गयी सलामी
थावे संवाददाता के अनुसार होमगार्ड के मैदान में मृत होमगार्ड जवान भगेश्वर मांझी को होमगार्ड की ओर से सलामी दी गयी. मौके पर सलामी के बाद होमगार्ड के अधिकारी और जवानों ने मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने की बात कही. सलामी देनेवालों में डीएसपी अशोक कुमार, इंस्पेक्टर कृष्णा प्रसाद, सिधवलिया थानाध्यक्ष अरविंद कुमार यादव, डाॅ सुरेश कुमार श्रीवास्तव, घनश्याम पांडेय, मुन्ना कुमार सिंह, सितेश कुमार राय सहित भारी संख्या में होमगार्ड के जवान उपस्थित थे.
पहले बेटा, अब पति भी छोड़ गया साथ : महम्मदपुर. दस वर्ष पहले फूलझड़ी का इकलौता बेटा भगवान को प्यारा हो गया. रविवार की रात्रि सड़क दुर्घटना ने फूलझड़ी की दुनिया ही उजाड़ दी. शामपुर गांव में एक तरफ जहां मातमी सन्नाटा है, वहीं दूसरी तरफ बिलखते परिजनों का चीत्कार सुन लोगों का कलेजा दहल जा रहा है. गांव में मिलनसार भगेश्वर मांझी होमगार्ड की ड्यूटी कर परिवार का खर्च चलाता था. दस वर्ष पहले ही उसके पुत्र की मौत हो गयी. इकलौता नाती नीरज और बेवा पुत्रवधू गीता के साथ पूरे परिवार का खर्च वह चलाता था. उसकी सारी उम्मीदें अपने पोते पर थीं. रविवार को ड्यूटी के दौरान सड़क दुर्घटना में हुई सोमवार को जब उसका शव पहुंचा तो पत्नी बार-बार बेहोश हो जा रही थी.
सिधवलिया थाने के बरहिमा चौक पर की गयी थी तैनाती
होमगार्ड की मौत के बाद बेसुध पड़े परिजन व बिलखती मां.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें