खुलासा. ढाई हजार में पहुंचाता था चुनमुन शराब की खेप
Advertisement
78 बोतल शराब के साथ दो धराये
खुलासा. ढाई हजार में पहुंचाता था चुनमुन शराब की खेप गिरफ्तारी के बाद चुनमुन ने खोला राज गोपालगंज : जिले में पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों से भारी मात्रा में शराब जब्त की है. इस दौरान दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. थावे में जीआरपी ने ट्रेन से 30 बोतल शराब के साथ […]
गिरफ्तारी के बाद चुनमुन ने खोला राज
गोपालगंज : जिले में पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों से भारी मात्रा में शराब जब्त की है. इस दौरान दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. थावे में जीआरपी ने ट्रेन से 30 बोतल शराब के साथ एक यात्री को गिरफ्तार किया है. उक्त यात्री शराब को पटना ले जा रहा था. इसके एवज में उसे ढाई हजार रुपये देने थे. पूछताछ के बाद उसे सोनपुर भेज दिया गया. वहीं उचकागांव में 48 बोतल शराब के साथ धंधेबाज के पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. हमारे थावे संवाददाता के अनुसार,
दिनेश शराब को ढाई हजार रुपये लेकर गोरखपुर से पटना पहुंचाता था. रविवार को शराब के साथ जीआरपी के हत्थे चढ़े दिनेश ने यह राज खोला. रविवार को ट्रेन की तलाशी के दौरान जीआरपी ने 30 बोतल शराब के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया. जीआरपी प्रभारी अरुणदेव राय ने बताया कि रविवार की सुबह सवारी गाड़ी संख्या 55008 गोरखपुर-पाटलिपुत्र जैसे ही थावे जंकशन पर रुकी, तो बोगी की तलाशी की गयी. इसी दौरान संदेह के आधार पर जब एक यात्री के बैग की तलाशी ली गयी,
तो हरियाणा निर्मित रॉयल स्टेज 30 बोतल शराब बरामद की गयी. गिरफ्तार यात्री जादोपुर थाने के धरमपुर गांव का दिनेश राम का पुत्र चुनमुन है. जीआरपी द्वारा पूछताछ में चुनमुन ने बताया है कि शराब उसी के गांव के राजन यादव द्वारा गोरखपुर में खरीदी गयी, जिसे पटना के कालीचरण नाम के व्यक्ति को पहुंचाना था. पहुंचाने के एवज में बतौर मजदूरी उसे ढाई हजार रुपये राजन यादव द्वारा दिये जाने थे. उसने कहा कि राजन यादव भी उसी ट्रेन की दूसरी बोगी में बैठा था, जो फरार हो गया. इधर, जीआरपी ने चुनमुन को न्यायिक हिरासत में सोनपुर भेज दिया. तलाशी अभियान में एएसआइ जयचंद कुमार, नरेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, अनमोल कुमार, शैलेंद्र कुमार शामिल थे. उचकागांव संवाददाता के अनुसार, पुलिस ने यूपी निर्मित 200 एमएल की 48 बोतल देशी शराब के साथ एक सरागना को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस को यह सफलता गुप्त सूचना के आधार पर मिली है.
थावे में 30 बोतल व उचकागांव में 48 बोतल शराब जब्त
रविवार को थावे जीआरपी के हत्थे चढ़ा तस्कर शराब के साथ.
मुख्य तस्कर फरार िपता िगरफ्तार
थानाध्यक्ष अनिल कुमार को यह गुप्त सूचना मिली कि बरारी जगदीश गांव में यूपी से तस्करी कर शराब की बिक्री की जा रही है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने गश्ती में मौजूद सहायक दारोगा रामअशीष सिंह व गुलाम अहमद को छापेमारी के लिए निर्देश दिया. छापेमारी में मुख्य तस्कर भागने में सफल हो गया. वहीं उसके पिता ललन सहनी को पुलिस ने 48 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement