फाइनल मुकाबले में नेपाल को दी 103 रनों की करारी शिकस्त
गोपालगंज : मिंज स्टेडियम में खेले गये प्रथम देवधारी गिरि मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में नेपाल को पराजित कर दिल्ली एकादश की टीम ने कप पर कब्जा जमा लिया. फाइनल मुकाबले में दिल्ली की टीम ने नेपाल को 103 रनों की करारी शिकस्त दी. नेपाल ने टाॅस जीत कर दिल्ली को बैटिंग करने के लिए आमंत्रित किया. दिल्ली की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 240 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया.
दिल्ली की ओर से मुकुंद कसाना ने 77 रन बनाये. नेपाल की ओर से किशन, मनबहादुर और आयुष दो-दो विकेट लेने में सफल रहे, जबकि अजय को तीन विकेट मिले. जवाब में नेपाल की टीम महज 137 रनों पर सिमट गयी. नेपाल की ओर से अजय ने 26 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्के की सहायता से सर्वाधिक 37 रन मारे. आयुष ने 30 रन जोड़ा.
पूरे टूर्नामेंट में 255 रन मारने वाले दिल्ली के मुकुंद कसाना को मैन आॅफ द सिरीज का खिताब मिला. विजेता और उपविजेता टीम को डीएम राहुल कुमार और सांसद जनक राम ने ट्राॅफी दी. मौके पर डीसीए के सचिव कुमारवंश गिरि ने आये अतिथियों को शाल और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया. टूर्नामेंट के सफल आयोजन में प्रो टीएन सिंह, राजू चौबे, विकास कुमार, राजीव सिंह, प्रभात पांजा, विजय तिवारी, एसपी नरोतम, मृत्युंजय शुक्ला आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
