कटेया. गुरुवार को नगर पंचायत कटेया में सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए कैंप लगाकर निःशुल्क टीकाकरण किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ भगवान लाल सिंह ने किया. गुरुवार को नगर पंचायत स्थित कन्या उच्चतर मध्य विद्यालय के प्रांगण में मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत निःशुल्क एचपीवी टीकाकरण का शुभारंभ किया गया. इस योजना के तहत नौ वर्ष से 14 वर्ष तक की बच्चियों को टीका लगाया गया. इस टीकाकरण से सर्वाइकल कैंसर का बचाव होता है. एचपीवी टीकाकरण गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर या बच्चेदानी के कैंसर से 90% तक बचाव करता है. कटेया रेफरल अस्पताल को इस फेज के लिए 150 डोज प्राप्त हुए थे, जिनमें गुरुवार को 91 बच्चियों का टीकाकरण किया गया. टीकाकरण के बाद सभी लाभार्थियों को 30 मिनट तक चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया, ताकि किसी भी तरह की प्रतिक्रिया होने पर त्वरित चिकित्सीय सहायता उपलब्ध करायी जा सके. टीकाकरण के पहले चरण की शुरुआत जिले में फरवरी माह में हुई थी. यूनिसेफ बीएमसी राजीव कुमार ने बताया कि महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर दूसरा बड़ा जानलेवा कैंसर है. एचपीवी वैक्सीन और नियमित जांच से सर्वाइकल कैंसर से बचाव संभव है. एचपीवी वैक्सीन को लेकर अभिभावकों को जागरूक होना चाहिए. बच्चियों को टीका एएनएम बबीता कुमारी, प्रीति कुमारी और अनिता कुमारी के द्वारा लगाया गया. इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनय कुमार द्विवेदी, शांभवी पांडे, प्रदीप कुमार राम, स्नेहलता पांडे सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

