गोपालगंज. मीरगंज थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव में डायन का आरोप लगा कुछ लोगों ने महिला को मारपीट कर घायल कर दिया. घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में लाया गया. पीड़ित महिला के बयान पर गांव के ही मुखदेव सिंह समेत चार लोगों को नामजद आरोपित बनाया है. पीड़ित महिला ने अपने नाती पर डायन का आरोप लगाते हुए अर्धनग्न कर मारपीट करने का आरोप लगाया है. उधर, पुलिस ने कांड अंकित करने के बाद आरोपितों की तलाश में गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.
लोहिजरा में भाई-बहन को पीटा
गोपालगंज. सिधवलिया थाना क्षेत्र के लोहिजरा गांव में आपसी विवाद को लेकर कुछ लोगों ने बहन के घर आये उसके भाई को मारपीट कर घायल कर दिया. भाई को बचाने आयी बहन के साथ भी मारपीट की गयी.
पुलिस ने इस मामले में पीड़ित महिला ललिता देवी के बयान पर गांव के ही बबलू सिंह समेत छह लोगों को नामजद तथा कुछ अज्ञात को अभियुक्त बनाया है. कांड अंकित करने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
