गोपालगंज : हर सामाजिक कार्य में जीविका दीदियों का सहयोग मिल रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को
सदर प्रखंड की जादोपुर दू:हरण पंचायत में छठ घाट सफाई का कार्य शुरू किया गया. सफाई कार्य होते देख हिमालय ग्राम जीविका संगठन के अध्यक्ष सीता देवी अपनी टीम के साथ छठ घाट पर पहुंची,
जहां पर जीविका की दीदियों के साथ पूरे दिन सफाई का कार्य चलता रहा. गांव की गली-मुहल्लों की सफाई भी की गयी. इसमें रंजु देवी, लेखा पाल रामप्रवेश यादव, इंंदू देवी, उर्मिला देवी, सरोज देवी, सोहिला देवी, शिला देवी, मरछिया देवी, रीता देवी, रेखा देवी, मीरा देवी, सरस्वती देवी, सुनीता देवी, राधिका देवी, सुनीता देवी आदि मौजूद थीं.
