गोपालगंज : शराब के नशे में चार नशेड़ियों को विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया गया. यूपी से शराब पीकर सड़क पर घूमते हुए पाये गये. ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच के बाद इन्हें उत्पाद विभाग ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.उत्पाद विभाग के अधीक्षक प्रियरंजन ने बताया कि उत्पाद विभाग की तरफ से गठित टीम लगातार छापेमारी कर रही है. खास कर बॉर्डर इलाका, लाइन होटल तथा ईंट-भट्ठों पर विशेष नजर रखी जा रही है.
इसके साथ ही मुसहर बस्तियों को भी रडार पर रखा गया है. इंस्पेक्टर संजय कुमार चौधरी, सब इंस्पेक्टर ताहिर हुसैन, राजेश कुमार सिन्हा आदि की टीम ने अलग-अलग स्थानों से शराब के नशे में नगर थाना क्षेत्र के बंजारी के रहनेवाले संजय उपाध्याय, जादोपुर थाना क्षेत्र के उमेश गिरि, नगर थाना क्षेत्र के पसरमा गांव के मदन उपाध्याय तथा अतुल उपाध्याय को ब्रेथ एनालाइजर की जांच के दौरान नशे की हालत में पाते हुए गिरफ्तार किया.