एसपी ने की कार्रवाई जांच की शुरू
Advertisement
इंस्पेक्टर निलंबित, गये जिले से बाहर
एसपी ने की कार्रवाई जांच की शुरू वारदात के आधा घंटा बाद पहुंची थी पुलिस गोपालगंज : दवा व्यवसायी सरवर अंसारी की हत्या के मामले में हथुआ के इंस्पेक्टर प्रियव्रत को निलंबित कर दिया गया है. एसपी रविरंजन कुमार ने निलंबन की कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर को जिले से बाहर कर दिया है. पुलिस अधिकारी […]
वारदात के आधा घंटा बाद पहुंची थी पुलिस
गोपालगंज : दवा व्यवसायी सरवर अंसारी की हत्या के मामले में हथुआ के इंस्पेक्टर प्रियव्रत को निलंबित कर दिया गया है. एसपी रविरंजन कुमार ने निलंबन की कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर को जिले से बाहर कर दिया है. पुलिस अधिकारी पर जांच करने के बाद तत्काल कार्रवाई की गयी है. स्थानीय व्यवसायियों ने आरोप लगाया था कि हत्या के करीब आधा घंटे बाद स्थानीय थाने की पुलिस पहुंची थी, जबकि थाना से करीब दस मीटर की दूरी पर अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया था. एसपी ने कहा कि पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है. पुलिस अधिकारी प्रथम जांच में दोषी पाये गये, इसलिए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए जिले से बाहर किया गया है.
उन्होंने कहा कि हत्या में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अलग – अलग चार टीमें छापेमारी कर रही हैं. पुलिस को हत्या में संलिप्त अपराधियों के गैंग का अहम सुराग मिल चुका है. जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर खुलासा किया जायेगा.
अस्पताल में तोड़फोड़, सीओ की गाड़ी क्षतिग्रस्त : हथुआ . व्यवसायी की हत्या के विरोध में हथुआ बाजार में देर रात तक उपद्रव जारी रहा. आक्रोशित व्यवसायियों ने अनुमंडल पदाधिकारी प्रमोद राम को जख्मी कर दिया. इसके बाद सीओ धर्मनाथ बैठा की गाड़ी को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया. व्यवसायियों का हुजूम हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में पहुंच गया. अस्पताल परिसर में लगे एंबुलेंस को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया. व्यवसायियों के उपद्रव को देखते हुए अस्पताल के डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी किसी तरह से जान बचा कर भाग निकले. उधर आगे-आगे उपद्रवी और पीछे – पीछे पुलिस दौड़ती रही. देर रात तक हथुआ बाजार में आगजनी और प्रदर्शन होता रहा. पुलिस-प्रशासन के साथ कई थानों की पुलिस स्थिति को शांत करने में जुटी रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement