Advertisement
सिधवलिया में महिला की गोली मार कर हत्या
बरौली : सिधवलिया थाने के हलुआर पांडेय टोला में भूमि विवाद को लेकर सोमवार की रात एक महिला की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. वारदात के बाद विरोध करने पर भाई-बहन के साथ मारपीट की गयी. इसकी खबर मंगलवार की सुबह मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गयी. उधर सभी आरोपित घर छोड़ […]
बरौली : सिधवलिया थाने के हलुआर पांडेय टोला में भूमि विवाद को लेकर सोमवार की रात एक महिला की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. वारदात के बाद विरोध करने पर भाई-बहन के साथ मारपीट की गयी. इसकी खबर मंगलवार की सुबह मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गयी. उधर सभी आरोपित घर छोड़ कर फरार हैं. मृतक महिला धर्मनाथ पंडित की 45 वर्षीया पत्नी मीना देवी थी.
पुलिस ने हत्या के इस मामले में मृत महिला की बेटी निशा कुमारी के बयान पर चार लोगों के विरुद्व प्राथमिकी की है. परिजनों ने बताया कि गांव के शिवनाथ पंडित, मिथिलेश पंडित और सुनील पंडित के साथ भूमि को लेकर पहले से विवाद चल रहा था. दो दिन पहले ही पड़ोसियों ने महिला की हत्या के लिए धमकी दी थी. सोमवार की रात मीना देवी अपने पुत्रों के साथ घर में सो रही थी.
इसी बीच हथियार लेकर चार लोग घर में घुस आये. महिला के साथ पहले गाली-गलौज और मारपीट की गयी. इसके बाद पड़ोसियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. पुलिस को वारदात की सूचना मंगलवार की सुबह मिली. सिधवलिया थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी. पुलिस ने शव को बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस मामले में जेल से बाहर निकले अपराधी बिट्टू दूबे तथा पड़ोसी शिवनाथ पंडित, मिथिलेश पंडित, सुनील पंडित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. एसपी रविरंजन कुमार ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने का निर्देश दिया है. पुलिस की एक विशेष टीम ने आरोपितों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement