14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोपालगंज में विधवा रसोइयों को स्कूल से हटाने का फरमान

विधवा को हटाने के फरमान से विद्यालय में लटका ताला नवनिर्वाचित वार्ड सदस्य ने विद्यालय में जाने से बच्चों को रोका रसोइयों को नहीं हटाने तक स्कूल में तालाबंदी का किया एलान ग्रामीणों के साथ स्कूल में पहुंच कर हंगामा कर चुके हैं वार्ड सदस्य मांझा ( गोपालगंज) : समाज को एक बार फिर शर्मसार […]

विधवा को हटाने के फरमान से विद्यालय में लटका ताला

नवनिर्वाचित वार्ड सदस्य ने विद्यालय में जाने से बच्चों को रोका
रसोइयों को नहीं हटाने तक स्कूल में तालाबंदी का किया एलान
ग्रामीणों के साथ स्कूल में पहुंच कर हंगामा कर चुके हैं वार्ड सदस्य
मांझा ( गोपालगंज) : समाज को एक बार फिर शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी है. गोपालगंज के मांझा प्रखंड के बहोरा हाता उत्क्रमित मध्य विद्यालय में काम कर रही विधवा रसोइयों को तत्काल हटाने का फरमान जारी किया गया है. विधवा रसोइयों को जब तक स्कूल से हटा नहीं दिया जाता तब तक स्कूल में बच्चों के जाने पर रोक लगा दी गयी है. स्कूल में तालाबंदी का भी एलान किया गया है.
इससे शिक्षक से लेकर रसोइया तक भयभीत हैं. इस कारण पिछले दो दिनों से स्कूल में ताला लटका हुआ है. रसोइयों पर आरोप है कि दोनों विधवा हैं और स्कूल से प्रतिदिन खाना चोरी कर घर ले जाती हैं. चोरी का आरोप लगा कर वार्ड सदस्य ने उन्हें स्कूल से बाहर करने पर अड़ गये हैं. शिक्षा विभाग के अधिकारियों को स्कूल के हेडमास्टर अशोक कुमार ने लिखित जानकारी दी है. विभाग के अधिकारी फिलहाल चुप्पी साधे हुए हैं. मांझा प्रखंड के बहोरा हाता उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पिछले
गोपालगंज में विधवा रसोइयों…
चार पांच वर्षों से विधवा रसोइया विमला कुंवर और नीला कुंवर समेत चार रसोइयां काम करते हैं. इनमें दो विधवा हैं. इसके पूर्व तक उनके कार्य कलाप को लेकर कभी कोई दोषारोपण नहीं हुआ. इधर चुनाव बीतने के बाद चुनाव जीत कर वार्ड सदस्य हंसनाथ प्रसाद आये. हंसदेव प्रसाद के नेतृत्व में एमडीएम में अनियमितता बताते हुए विधवाओं को हटाने की मुहिम छेड़ी गयी है. विद्यालय में कार्यरत विधवाओं को हटाने का फरमान जारी करते हुए शुक्रवार को विद्यालय में ताला जड़ दिया गया. शनिवार को भी पुन: ग्रामीण अपने फरमान पर अड़े रहे और विद्यालय नहीं खुलने दिया जिससे पठन पाठन पुरी तरह बंद रहा.
रसोइया का विधवा होना बना अभिशाप
विद्यालय में चार महिलाएं रसोइया का कार्य करती हैं . जानकारों का कहना है कि यहां काम करने वाली रसोइयां काफी गरीब हैं. स्कूल के हेडमास्टर अशोक कुमार ने बताया कि एमडीएम का खाना स्कूल के छात्र जब खा लेते हैं व किसी दिन खाना बच गया तो गरीब रसोइयां फेंकने की जगह अपने घर लेकर खाना चली जाती हैं. ऐसे में उन पर चोरी का आरोप लगाना गलत है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या विधवा सार्वजनिक स्थलों पर कार्य नही कर सकती ? शिक्षा विभाग के अधिकारियों की चुप्पी पूरे मामले को और गंभीर बना दिया है.
कल्याणपुर में पहले भी हो चुकी है इस तरह की घटना
बरौली प्रखंड के कल्याणपुर मध्य विद्यालय में कार्यरत विधवा सुनीता कुंवर के हाथों बना एमडीएम का खाना खाने से ग्रामीणों ने रोक लगा दी थी. स्कूल में बच्चों को भेजना बंद कर दिया था. यह घटना दिसंबर 2015 की है. मामला सामने आया तो डीएम स्कूल पहुंचे. पूरे मामले की गहराई से जांच की. बच्चों के साथ बैठ कर रसोइया का बनाया खाना खाये. स्कूल के पूर्व हेडमास्टर के खिलाफ कार्रवाई भी की गयी थी.
मामले की जांच कर की जायेगी कार्रवाई
रसोइया प्रकरण में मुझे कोई जानकारी नहीं थी. अगर ऐसी बातें हैं तो इस मामले में तत्काल जांच कर कार्रवाई की जायेगी. अगर वार्ड सदस्य गलत पाये जाते हैं तो उनपर भी कार्रवाई होगी. हमारे अधिकारी सोमवार को स्कूल में जाकर तत्काल कार्रवाई करेंगे.
राहुल कुमार,डीएम, गोपालगंज
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel