35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांव खाली करने का दिया आदेश

गोपालगंज : नेपाल में भारी बारिश से गंडक नदी का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है. वाल्मीकिनगर बराज का 33 नंबर फाटक टूटने के कारण गंडक नदी में अप्रत्याशित पानी नेपाल से आ रहा है. इसे देखते हुए गोपालगंज में भी हाइ अलर्ट किया गया है. बाढ़ नियंत्रण विभाग ने अभियंताओं को तटबंध पर […]

गोपालगंज : नेपाल में भारी बारिश से गंडक नदी का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है. वाल्मीकिनगर बराज का 33 नंबर फाटक टूटने के कारण गंडक नदी में अप्रत्याशित पानी नेपाल से आ रहा है. इसे देखते हुए गोपालगंज में भी हाइ अलर्ट किया गया है. बाढ़ नियंत्रण विभाग ने अभियंताओं को तटबंध पर मुस्तैद रहने का निर्देश दिया है.
वहीं, डीएम राहुल कुमार मंगलवार को सदर प्रखंड के रामनगर, जगीरीटोला, खाप मकसुदपुर, कटघरवा, जादोपुर दुखहरण आदि गांवों में जाकर बाढ़पीड़ितों से मानीकपुर में बनाये गये शिविर में पहुंचने की अपील की. डीएम ने कहा कि नेपाल में बारिश के कारण नदी का जल स्तर बेकाबू हो सकता है. सभी लोगों को रहने, खाने, पीने की व्यवस्था शिविर में की गयी है.
आप सभी लोग पूरे परिवार के साथ गांव को छोड़ कर कैंप में चले जाएं. उधर, गंडक नदी की स्थिति पर पल-पल नजर रखी जा रही है. अधिकारियों को भी अलर्ट किया गया है. गंडक नदी का जल स्तर हर घंटा बढ़ रहा है. 2.18 लाख क्यूसेक मंगलवार की सुबह गंडक नदी का डिस्चार्ज था, तो शाम चार बजे बढ़ कर 2.84 लाख क्यूसेक हो गया. बुधवार को गंडक नदी खतरे के निशान को पार कर सकती है.
नदी के बढ़ते जल स्तर से बरौली और सिधवलिया के जमींदारी बांध ओवरफ्लो करने की आशंका बनी हुई है. वहीं दूसरी तरफ जिले के पांच प्रखंडों में 60 गांवों के 80 हजार से अधिक लोगों की हालत बिगड़ी हुई है. पिछले चार दिनों से इनके घरों में नदी की धार बह रही है. लोग घरों में घिरे कैद हैं. नाव के अभाव में लोग बाहर नहीं आ पा रहे हैं. उधर, डीएम राहुल कुमार ने मंगलवार को कटघरवा पंचायत के बाढ़ से घिरे लोगों के बीच जाकर पूरी जानकारी ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें