गोपालगंज : ऑपरेशन सीबीएसइ के बाद रातों-रात नौवीं और दसवीं की पढ़ाई को बंद कर स्कूल के बच्चों को घर भेज दिया गया. स्कूल में चल रही परीक्षा को रद्द कर दिया गया. एक सप्ताह की छुट्टी की बात स्कूल प्रबंधन की तरफ से छात्रों को बतायी गयी है. रात में ऑपरेशन सीबीएसइ के तहत खुलासा होने के साथ ही तीनों स्कूलों ने नौवीं और दसवीं के बच्चों को छुट्टी करने का निर्णय लेकर बुधवार को इन क्लासों को बंद कर दिया. स्कूल प्रबंधक को शायद इस छापेमारी की आशंका थी. बुधवार को दिन के 11:30 बजे जब अधिकारियों की टीम न्यूटन पब्लिक स्कूल, डॉ नंदी ग्रेस स्कूल,
तथा चैनपट्टी में स्थित सीबीएसइ पब्लिक स्कूल में छापेमारी की, तो सभी स्कूल प्रबंधन की ओर से दावा किया गया कि एक से आठवीं तक की पढ़ाई ही होती है. स्कूल में वर्ग आठ तक का सत्यापन भी अधिकारियों से कराया गया. रजिस्टर से लेकर नामांकन पंजी तक स्कूल से गायब कर दिया गया. अधिकारियों की टीम ने भी आठवीं तक ही क्लास चलाये जाने की जांच की है.