17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरियादियों को नहीं मिल रहा न्याय

लोक शिकायत में नहीं लिया जा रहा भूमि िववाद का आवेदन फरियादी न्याय के लिए भटकने को विवश गोपालगंज : भूमि विवाद के फरियादियों को न्याय नहीं मिल रहा है. फरियादी न्याय के लिए भटकने को विवश हैं. कटेया के परिवध गांव से आये फरियादी सभा राम डीएम से मिलने पहुंचे थे. पता चला कि […]

लोक शिकायत में नहीं लिया जा रहा भूमि िववाद का आवेदन

फरियादी न्याय के लिए भटकने को विवश
गोपालगंज : भूमि विवाद के फरियादियों को न्याय नहीं मिल रहा है. फरियादी न्याय के लिए भटकने को विवश हैं. कटेया के परिवध गांव से आये फरियादी सभा राम डीएम से मिलने पहुंचे थे. पता चला कि डीएम साहब का जनता दरबार अब नहीं लगता. सभी शिकायतें लोक शिकायत निवारण काउंटर पर सुनी जा रही हैं. फरियादी जब लोक शिकायत काउंटर पर पहुंचा, तो बताया गया कि यहां भूमि विवाद से संबंधित मामले की सुनवाई नहीं होती है. वहीं, कटेया अंचल के ही सोहनरिया गांव की प्रभावती देवी भी कुछ ऐसा ही मामला लेकर आयी थी.
दोनों फरियादी न्याय की आस में समाहरणालय में भटकते रहे. फरियादी सभा राम ने बताया कि भूदान की जमीन पर पड़ोसियों का कब्जा है. 60 डिसमिल जमीन पर प्रमंडलीय आयुक्त से लेकर समाहर्ता न्यायालय तक का आदेश प्राप्त है. फिर भी कटेया के अंचल पदाधिकारी के द्वारा भूदान की जमीन पर कब्जा नहीं दिलाया जा रहा है. हालांकि डीएम ने ऐसे सभी मामलों का निष्पादन सीओ के माध्यम से कराये जाने की बात कही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें