29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सब जज प्रकरण में कोर्ट ने दी दारोगा को राहत, 11 अगस्त को होगी सुनवाई

गोपालगंज : बहुचर्चित सब जज प्रकरण में सीजेएम कोर्ट ने आरोपित दारोगा को राहत देते हुए 11 अगस्त काे अगली सुनवाई की तिथि मुकर्रर की है. कोर्ट में सोमवार को जादोपुर के तत्कालीन थानाध्यक्ष अरविंद कुमार यादव को सदेह उपस्थित होने का नोटिस सीजेएम कोर्ट ने एसपी के माध्यम से तामिल कराया था. कोर्ट के […]

गोपालगंज : बहुचर्चित सब जज प्रकरण में सीजेएम कोर्ट ने आरोपित दारोगा को राहत देते हुए 11 अगस्त काे अगली सुनवाई की तिथि मुकर्रर की है. कोर्ट में सोमवार को जादोपुर के तत्कालीन थानाध्यक्ष अरविंद कुमार यादव को सदेह उपस्थित होने का नोटिस सीजेएम कोर्ट ने एसपी के माध्यम से तामिल कराया था.

कोर्ट के आदेश के अनुरूप दारोगा को न्यायालय के समक्ष उपस्थित होना था. दारोगा कोर्ट के समक्ष उपस्थित नहीं हुए, तो लगभग एक माह की मोहलत देते हुए कोर्ट में हाजिर होने का निदेश दिया गया है. कोर्ट में जज प्रकरण की सुनवाई के दौरान लोगों की नजर निर्णय पर टिकी हुई थी, जबकि सीजेएम कोर्ट के बाहर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया था.

एएसआइ नवल सिंह के नेतृत्व में पुलिस चौकसी बरत रही थी. ध्यान रहे कि गत 30 जून को जिला पर्षद अध्यक्ष पद के लिए हो रहे चुनाव को लेकर मौनिया चौक से डाकघर चौक तक निषेधाज्ञा लगी हुई थी. मौनिया चौक पर तैनात जादोपुर के तत्कालीन थानेदार अरविंद कुमार यादव पुलिस बल के साथ मौजूद थे, तभी सब जज एक प्रभुनाथ प्रसाद कार में गड़बड़ी होने के कारण बाइक से कोर्ट जाने के लिए 10:10 बजे पहुंचे. बैरिकेडिंग के समीप उन्हें जाने से रोक दिया गया.
इसको लेकर बात बढ़ी और सब जज को पुलिस ने पीटना शुरू कर दिया. हालांकि मौके पर मौजूद वकीलों के दौड़ने पर पुलिस उन्हें छोड़ा. बाद में पुलिस को भी पीटा गया. सब जज ने इस मामले में थानेदार अरविंद कुमार यादव एवं अज्ञात पुलिस कर्मियों के खिलाफ सीजेएम के कोर्ट में मुकदमा दाखिल किया, जिसमें तत्काल संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने 11 जुलाई को सदेह उपस्थित होने का नोटिस जारी किया था. उधर, थानेदार ने भी सब जज एक पर नगर थाने में दौड़ा कर मारपीट करने एवं सरकारी काम में बाधा पहुंचाने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस मामले की सुनवाई खुद हाइकोर्ट भी कर रहा है. अगले 19 अगस्त को हाई कोर्ट में पुन: सुनवाई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें