पंचदेवरी : कटेया थाने के जनता बाजार ओपी के समीप एक अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को जब्त कर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया. पुलिस के काफी प्रयास के बाद भी मृतक की पहचान नहीं हो सकी है
. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शनिवार की शाम इस व्यक्ति को इधर- उधर घूमते देखा गया था. रात हो जाने के बाद वह दुकान के आगे मचान पर सो गया था. सुबह उसे मृत पाया गया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस की टीम को उसके पास से कुछ दवाइयां मिली हैं, जबकि जनता बाजार के पास नहर के समीप से पुलिस को एक बैग मिला, जिसमें बिना सिम कार्ड के दो मोबाइल फोन एवं दवाएं मिली हैं.