विजयीपुर : कुटिया पंचायत की मतगणना परिणाम की घोषणा होते ही मुखिया समर्थक सड़क पर उतर आये. मुखिया समर्थकों ने निर्वाची पदाधिकारी पर मतगणना में धांधली किये जाने का आरोप लगाते हुए प्रखंड मुख्यालय में हंगामा करना शुरू कर दिया. हुआ यूं कि शनिवार की देर शाम विजयीपुर प्रखंड की कुटिया पंचायत की मतगणना हुई.
मतगणना में मुखिया प्रत्याशी राम सखी देवी तीन मतों से विजयी रहीं. जैसे ही तीन मतों से जीत की सूचना मिली कि अन्य मुखिया प्रत्याशी पाशपती देवी के समर्थक पुनर्मतगणना की मांग करने लगे. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सतीश कुमार ने इसकी अनुमति दे डाली. पुनर्मतगणना में पाशपती देवी को सात मतों से जीत हासिल हुई. मुखिया पद का परिणाम बदलते ही रामसखी देवी के समर्थक प्रखंड मुख्यालय से लेकर सड़कों तक हंगामा करने लगे.
इसको लेकर मतगणना कार्य पूर्ण होने के बाद भी निर्वाची पदाधिकारी न तो जीत की घोषणा कर सके और न ही जीत की प्रमाण पत्र ही दे सके. प्रखंड मुख्यालय में मुखिया समर्थकों की हंगामा की सूचना पर पहुंचे हथुआ अनुमंडल पदाधिकारी प्रमोद कुमार राम उग्र समर्थकों को समझा बुझा कर मामला शांत कराया.
रविवार को परिणाम की घोषणा नहीं होने एवं जीत की प्रमाण पत्र नहीं दिये जाने को लेकर मुखिया पद के दोनों दोवेदारों के समर्थकों में उहा पोह की स्थिति बनी हुई थी. सभी लोग सोमवार को प्रखंड मुख्यालय के खुलने और चुनाव परिणाम की आधिकारिक घोषणा के साथ साथ जीत के प्रमाण पत्र को लेकर क्यास लगाने में जुटे हुए हैं.