सीमावर्ती राज्यों से शराब पीकर बिहार में प्रवेश करना नशेडि़यों को महंगा पड़ेगा. शराब पीकर घूमने वालों की पुलिस ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच करेगी. अलकोहल की मात्रा पाये जाने पर तत्काल उनकी गिरफ्तारी कर ली जायेगी. उत्पाद अधिनियम के तहत पांच साल की सजा भी हो सकती है. फिलहाल हाइकोर्ट ने सरकार को 19 तक किसी तरह के दंडात्मक कार्रवाई पर रोक लगायी है.
Advertisement
मशीन से की जायेगी जांच
सीमावर्ती राज्यों से शराब पीकर बिहार में प्रवेश करना नशेडि़यों को महंगा पड़ेगा. शराब पीकर घूमने वालों की पुलिस ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच करेगी. अलकोहल की मात्रा पाये जाने पर तत्काल उनकी गिरफ्तारी कर ली जायेगी. उत्पाद अधिनियम के तहत पांच साल की सजा भी हो सकती है. फिलहाल हाइकोर्ट ने सरकार को 19 […]
गोपालगंज : अब शराबी पुलिस की नजरों से नहीं बचेंगे. पुलिस शराब पीकर घूमनेवालों की मशीन से जांच करेगी. ब्रेथ एनालाइजर मशीन नशेड़ियों की जुबान पर लगाते ही बतायेगी कि कितनी मात्रा में अलकोहल ली गयी है. शराब का सेवन करनेवालों की तत्काल गिरफ्तारी भी होगी. इसमें उत्पात अधिनियम के तहत पांच साल तक की सजा का प्रावधान है.
जिले के सभी थानों में पुलिस पदाधिकारियों के पास ब्रेथ एनालाइजर मशीन होगी. दरअसल शराबबंदी पूर्ण रूप से लागू होने के बाद सीमावर्ती इलाके के नशेड़ी यूपी जाकर शराब पीने लगे हैं. कई जगहों पर चोरी-छिपे शराब लाकर बेची जा रही है. ऐसी स्थिति में पुलिस नशेड़ियों की जांच के लिए मशीन का इस्तेमाल करेगी.
शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी पुलिस सख्ती से जांच करेगी. बिहार-यूपी के बॉर्डर इलाकों में विशेष रूप से पुलिस की मुस्तैदी रहेगी. नशेड़ियों के लिए राहत भरी एक यह भी खबर है कि हाइकोर्ट ने 19 अप्रैल तक सरकार को किसी भी तरह की दंडात्मक कार्रवाई पर रोक लगायी है.
चौक-चौराहों पर होगी सख्ती से जांच : ब्रेथ एनालाइजर मशीन से शहर और ग्रामीण इलाकों के चौक – चौराहों पर पुलिस जांच करेगी. इसके साथ ही पैट्रोलिंग के लिए निकले पुलिस के पास यह मशीन रहेगी. कार्रवाई के बाद प्रतिदिन संबंधित वरीय अधिकारी को इसकी रिपोर्ट भेजी जायेगी.
चेक पोस्ट पर भी रहेगी मशीन : यूपी-बिहार के बॉर्डर इलाकों में बनाये गये चेक पोस्ट पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी.
सीमा से गुजरनेवाले वाहनों की जांच तेज कर दी गयी है. अब वाहन पर भी सवार नशेड़ियों की जांच
ब्रेथ एनालाइजर मशीन से की जायेगी. पकड़े जाने पर तत्काल कार्रवाई भी होगी.
नशे में पकड़े गये तो पांच साल की हो सकती है सजा
क्या कहते हैं एसपी
शराब पीकर घूमने या बेचने पर पूर्ण रूप से पाबंदी है. नशेड़ियों पर पुलिस कार्रवाई कर रही है. बॉर्डर इलाके के चेक पोस्ट पर सख्ती से जांच करने का निर्देश दिया गया है. ब्रेथ एनालाइजर मशीन से नशेड़ियों की पहचान करने में पुलिस को सहूलियत होगी.
रवि रंजन कुमार, एसपी, गोपालगंज
पुलिस को दिया जायेगा प्रशिक्षण
ब्रेथ एनालाइजर मशीन का इस्तेमाल करने के लिए पुलिस को प्रशिक्षण दिया जायेगा. जांच के लिए मशीन चलाने की ट्रेनिंग विभाग के विशेषज्ञों द्वारा दी जायेगी. फिलहाल मशीन आने का इंतजार है. मशीन आते ही पुलिस सख्ती से कार्रवाई शुरू करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement