12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

gopalganj news. तीन जगहों से 746 लीटर शराब जब्त, दो आरोपित गिरफ्तार

गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के भटवां मोड़-27 पर वाहन जांच के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने उत्तर प्रदेश से आ रहे एक ट्रक को रोका

गोपालगंज. गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के भटवां मोड़-27 पर वाहन जांच के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने उत्तर प्रदेश से आ रहे एक ट्रक को रोका. जांच के दौरान ट्रक में छुपाकर रखी गई कुल 25 पेटी विदेशी शराब बरामद की गई, जिसकी मात्रा 216 लीटर बताई गई है. इस मामले में एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत वासुदेवपुर निवासी कमलेश तिवारी के रूप में हुई है. बरामद शराब और ट्रक को जब्त कर आगे की कानूनी कार्रवाई की गई है. बताया गया कि कमलेश तिवारी को पहले भी शराब तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है. जमानत पर छूटने के बाद वह फिर से शराब तस्करी में सक्रिय हो गया था. वहीं, दूसरी कार्रवाई गोपालपुर थाना क्षेत्र में की गई. सन्हौला चौक के समीप वाहन जांच के दौरान एक कार से 279 लीटर देसी शराब बरामद की गई. मौके से मीरगंज थाना क्षेत्र के पिपरा खासा गांव निवासी भीम मांझी के पुत्र अनिल पासवान को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शराब के साथ-साथ कार को भी जब्त कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है. तीसरी कार्रवाई बिसम्भरपुर थाना क्षेत्र में की गई. यहां विशेष छापामारी अभियान के दौरान सिपाया कृषि फार्म के समीप से 251 लीटर देसी शराब बरामद की गई. इस दौरान शराब तस्करी में प्रयुक्त दो बाइक भी जब्त की गई हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है और तस्करों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं. उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार सभी शराब तस्करों के विरुद्ध बिहार मध्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायिक प्रक्रिया के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel