गोपालगंज. उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए नगर थाना क्षेत्र के बसडीला एनएच 27 के समीप वाहन जांच के दौरान एक ट्रक से 7453 लीटर प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया. ट्रक में माल को छिपाकर लाया जा रहा था. इस मामले में मध्यप्रदेश के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्करों की पहचान मध्य प्रदेश के सिहोरा जिले के आसटा थाना क्षेत्र के भांगुरा गांव निवासी धीरज विश्वकर्मा, बाबू खान का पुत्र यूनुस खान और जबकि तीसरे तस्कर की पहचान सींगपुर गांव निवासी हेमराज सिंह वर्मा का पुत्र मनीष वर्मा के रूप में हुई है. तीनों आरोपितों को मौके पर ही पकड़ लिया गया. बरामद ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है. उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि जिले में शराब और नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए सीमावर्ती इलाकों और थानेवार विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में जांच के दौरान ट्रक से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

