21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्लैग मार्च . महुुअवां के बाद अब वृतिटोला में छात्रों की पिटाई से स्थिति विस्फोटक

उपद्रवियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज सासामुसा : कुचायकोट थाना क्षेत्र के महुअवा गांव में गुरुवार की शाम होली गाने के दौरान हुई झड़प के तीसरे दिन वृतिटोला में पढ़ने गये छात्रों की पिटाई की गयी. इसके बाद फिर स्थिति विस्फोटक हो गयी. सूचना मिलते ही महुअवा में कैंप कर रहे पुलिस अधिकारी थानाध्यक्ष महेंद्र […]

उपद्रवियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

सासामुसा : कुचायकोट थाना क्षेत्र के महुअवा गांव में गुरुवार की शाम होली गाने के दौरान हुई झड़प के तीसरे दिन वृतिटोला में पढ़ने गये छात्रों की पिटाई की गयी. इसके बाद फिर स्थिति विस्फोटक हो गयी. सूचना मिलते ही महुअवा में कैंप कर रहे पुलिस अधिकारी थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और उपद्रवियों पर बल प्र्रयोग कर पुलिस स्थिति को काबू में किया. महुअवा और आसपास के इलाके में पुलिस गश्त बढ़ा दी गयी है. पल-पल की स्थिति पर नजर रखी जा रही है. बाहर से उपद्रवियों को बुलाये जाने की सूचना को लेकर पुलिस गंभीरता से कार्रवाई में जुटी है.
हालांकि मौके पर विशंभरपुर के थानाध्यक्ष गौतम कुमार, गोपालपुर के थानाध्यक्ष राजदेव प्रसाद, उचकागांव के थानाध्यक्ष नवीन कुमार, जादोपुर के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर बालेश्वर राव समेत अतिरिक्त पुलिस बल के साथ सीओ अमित रंजन, बीडीओ दृष्टि पाठक आदि अधिकारी कैंप कर रहे हैं. ध्यान रहे कि महुअवा में होली के दिन गुलाल उड़ाने को लेकर पथराव और रोड़ेबाजी में एक दर्जन से अधिक लोग चोटिल हो गये, जिनका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. इसमें पुलिस की जीप भी क्षतिग्रस्त हो गयी थी.
शांति समिति की बैठक : स्थिति को सामान्य करने के लिए पुलिस के वरीय अधिकारियों के साथ कुचायकोट के जदयू विधायक अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय की मौजूदगी में शांति समिति की बैठक की गयी. बैठक में दोनों पक्षों से दस-दस लोगों के नाम का चयन किया गया. किसी तरह की शिकायत होने पर इनके पास दर्ज कराया जायेगा और कमेटी के लोग आपस में बैठ कर इसका निबटारा करेंगे. किसी तरह के विवाद की स्थिति में पुलिस को तत्काल सूचना दी जायेगी.
तीन अलग-अलग प्राथमिकियां दर्ज : महुअवा में होली के दिन हुई झड़प के बाद घटना में तीन अलग-अलग प्राथमिकियां दर्ज की गयी हैं. कुचायकोट के सीओ अमित रंजन के बयान पर 55 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है, जबकि एक पक्ष से 18 तथा दूसरे पक्ष से 81 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस उपद्रवियों की गिरफ्तारी की कार्रवाई में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें