Advertisement
रेल ट्रैक पर दौड़ेगी इलेक्ट्रिक ट्रेन
मेन लाइन के बाद अब लूप लाइनों पर रेलवे की नजर पूर्वोत्तर रेलवे में अब सिर्फ इलेक्ट्रिक ट्रेन फर्राटा भरेंगी. इसके लिए रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने अपनी कृपा बरसा दी है. रेल बजट में उन्होंने लूप लाइन के नौ रेल खंडों के लिए 1035 किमी रेल खंड पर विद्युतीकरण के लिए 1424.59 करोड़ रुपये आवंटित […]
मेन लाइन के बाद अब लूप लाइनों पर रेलवे की नजर
पूर्वोत्तर रेलवे में अब सिर्फ इलेक्ट्रिक ट्रेन फर्राटा भरेंगी. इसके लिए रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने अपनी कृपा बरसा दी है. रेल बजट में उन्होंने लूप लाइन के नौ रेल खंडों के लिए 1035 किमी रेल खंड पर विद्युतीकरण के लिए 1424.59 करोड़ रुपये आवंटित कर दिया गया है.
जल्द ही प्रस्तावित रेल खंडों पर कार्य भी शुरू हो जायेगा. पूर्वोत्तर रेलवे को आवंटित इस राशि में गोपालगंज जिले को भी जगह दिया गया है. सब कुछ ठीकठाक रहा, तो अप्रैल से थावे-छपरा और थावे -कप्तानगंज व कप्तानगंज- गोरखपुर के बीच विद्युतीकरण का काम शुरू हो जायेगा. इसे जून तक पूरा करा लेने का निर्देश दिया गया है.
इसका समीक्षा खुद महाप्रबंधक राजीव मिश्रा कर रहे हैं. रेलवे की तरफ से हर हाल में जुलाई तक इलेक्ट्रिक ट्रेन दौड़ाने की योजना पर काम कर रहा है.जिले के थावे-सीवान रेलखंड पर 30 किमी विद्युतीकरण का कार्य जून, 2014 में पूरा हो गया था. अब तक इस रेलखंड पर इलेक्ट्रिक ट्रेन नहीं चल पाया था. अब इस रेलखंड का भी काया पलट होना तय माना जा रहा है.
थावे -छपरा के बीच अंतिम दौर में है आमान परिवर्तन
थावे छपरा रेलखंड पर 1 अप्रैल, 2015 से चल रही आमान परिवर्तन का कार्य अंतिम दौर में चल रहा है. इस रेलखंड को मार्च तक पूरा कराने का लक्ष्य दिया गया है, जिसको लेकर कार्य तेज गति से चल रहा है. इस रेलखंड का निरीक्षण जीएम के द्वारा किया जा चुका है. अप्रैल में ट्रेन दौड़ाने की तैयारी में रेलवे जुटा है.
यहां होगा विद्युतीकरण
कप्तानगंज -थावे -96 किमी
गोरखपुर कैंट -कप्तानगंज, बाल्मीकिनगर 96 किमी
छपरा -थावे रेल खंड – 135 किमी
तमकुही रोड -छितौनी – 60 किमी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement