गोपालगंज : बैकुंठपुर प्रखंड के बासघाट मसूरियां उत्क्रमित मध्य विद्यालय में तालाबंदी के पांचवें दिन पहुंचे डीइओ अशोक कुमार, डीपीओ लेखा एवं योजना राजकिशोर सिंह एवं अन्य अधिकारियों को बंधक बना लिया.अधिकारियों को काफी फजीहत का सामना करना पड़ा. ग्रामीण बीइओ को बुलाने की मांग पर अड़ गये. ग्रामीणों के आक्रोश को देख अधिकारी चार घंटे तक लाचार बने रहे.
ग्रामीणों के आरोप को सुनने के बाद डीइओ ने बैकुंठपुर के आरोपित बीइओ रवींद्र नाथ के वेतन पर तत्काल रोक लगाते हुए निलंबित करने की अनुशंसा करने का भरोसा दिलाया, तब ग्रामीण शांत हुए. डीइओ ने तत्काल स्कूल के हेडमास्टर संजय कुमार का तबादला उत्क्रमित मध्य विद्यालय फतेहपुर कर दिया गया.
साथ ही स्कूल के लिए तीन शिक्षक मध्य विद्यालय, खोरमपुर की शिक्षिका सुनीता कुमारी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय, बसंत छपरा के शिक्षक राजेश्वर प्रसाद यादव तथा राजेश कुमार को इस विद्यालय में तत्काल प्रभाव से योगदान करने का आदेश दिया गया. इसके बाद ग्रामीणों ने शाम तीन बजे अधिकारियों को मुक्त कर दिया. ग्रामीणों का आरोप था कि विद्यालय में 575 बच्चे पढ़ते हैं.
बीइओ ने चार शिक्षकों का तबादला कर दिया. हेडमास्टर के समेत मात्र तीन शिक्षक होने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी. इसकी शिकायत सोमवार को बीइओ से मोबाइल फोन पर किया गया, तो उनके द्वारा गाली- ग्लौज की गयी. इससे आक्रोशित लोगों ने स्कूल में तालाबंदी कर हंगामा शुरू कर दिया था. बात जब नहीं बनी, तो ग्रामीण गांधीगिरी पर उतरे बुधवार को गांव में बच्चों का क्लास ग्रामीणों ने शुरू किया. गुरुवार को चंदा मांग कर एमडीएम भी बनाया गया.
ग्रामीणों के गांधीगिरी के बीच मैट्रिक की परीक्षा के कारण डीइओ नहीं जा सके थे. शुक्रवार की सुबह 11.00 बजे जब पहुंचे तो उग्र लोगों ने उन्हें बंधक बना दिया. डीइओ ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि बीइओ को निलंबित करने के लिए विभाग को लिखा जा रहा है. स्कूल में पठन -पाठन कार्य शुरू हो गया है.