भोरे : मंगलवार की देर रात श्रीपुर ओपी क्षेत्र में पुलिस पर अपराधियों ने जो गोलियां बरसायीं, वह भले ही एक अप्रत्याशित घटना हो, लेकिन इस घटना ने एक साथ कई सवाल खड़े कर दिये हैं. घटना के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस हाथ-पैर तो मार रही है, लेकिन इसमें उसे कितनी सफलता मिलेगी, ये तो आनेवाला वक्त ही तय करेगा. फिलहाल पुलिस इस घटना के बाद इस पड़ताल में भी पड़ी है कि आखिर वह अपराधी कौन थे,
जो वरदी वालों पर गोलियां बरसा गये. यहां बताना आवश्यक है कि पुलिस खुद पर हमला करनेवालों को भी नहीं पकड़ पाती. इस बात को अभी हाल ही में घटित दो घटनाएं ही साबित करती हैं कि हमलावर आज भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. विजयीपुर थाने में पदस्थापित एएसआइ शिशुपाल सिंह लगभग एक माह पूर्व विजयीपुर के एक ईंट-भठ्ठे की चिमनी पर एक चौकीदार के साथ गये थे, जहां उन पर अचानक कुछ लोगों ने हमला कर दिया था. इस घटना में शिशुपाल सिंह घायल तो हुए ही थे, साथ ही उनकी सर्विस रिवॉल्वर भी हमलावरों ने छीन ली थी. हालांकि बाद में सर्विस रिवॉल्वर तो बरामद कर ली गयी.