17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हमलावरों की गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती

भोरे : मंगलवार की देर रात श्रीपुर ओपी क्षेत्र में पुलिस पर अपराधियों ने जो गोलियां बरसायीं, वह भले ही एक अप्रत्याशित घटना हो, लेकिन इस घटना ने एक साथ कई सवाल खड़े कर दिये हैं. घटना के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस हाथ-पैर तो मार रही है, लेकिन इसमें उसे कितनी सफलता […]

भोरे : मंगलवार की देर रात श्रीपुर ओपी क्षेत्र में पुलिस पर अपराधियों ने जो गोलियां बरसायीं, वह भले ही एक अप्रत्याशित घटना हो, लेकिन इस घटना ने एक साथ कई सवाल खड़े कर दिये हैं. घटना के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस हाथ-पैर तो मार रही है, लेकिन इसमें उसे कितनी सफलता मिलेगी, ये तो आनेवाला वक्त ही तय करेगा. फिलहाल पुलिस इस घटना के बाद इस पड़ताल में भी पड़ी है कि आखिर वह अपराधी कौन थे,

जो वरदी वालों पर गोलियां बरसा गये. यहां बताना आवश्यक है कि पुलिस खुद पर हमला करनेवालों को भी नहीं पकड़ पाती. इस बात को अभी हाल ही में घटित दो घटनाएं ही साबित करती हैं कि हमलावर आज भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. विजयीपुर थाने में पदस्थापित एएसआइ शिशुपाल सिंह लगभग एक माह पूर्व विजयीपुर के एक ईंट-भठ्ठे की चिमनी पर एक चौकीदार के साथ गये थे, जहां उन पर अचानक कुछ लोगों ने हमला कर दिया था. इस घटना में शिशुपाल सिंह घायल तो हुए ही थे, साथ ही उनकी सर्विस रिवॉल्वर भी हमलावरों ने छीन ली थी. हालांकि बाद में सर्विस रिवॉल्वर तो बरामद कर ली गयी.

लेकिन हमलावर पुलिस की पकड़ से दूर ही रहे. इस पूरे मामले में एक बात और दिलचस्प रही कि विजयीपुर पुलिस ने अपने ही कर्मी पर हुए हमले की प्राथमिकी तक दर्ज नहीं की. यह मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि कटेया थाना क्षेत्र के बातल चोरहा गांव में शव दफनाने के विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में ही भिड़ गये थे.
मामले को शांत कराने पहुंचे कटेया के थानेदार लक्ष्मी नारायण महतो हमलावरों के शिकार हो गये. घायल होनेवाले में सिर्फ लक्ष्मी नारायण महतो का ही नाम नहीं था, बल्कि उनके साथ दो और सहकर्मी हमलावरों के शिकार हुए थे. इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी भी दर्ज की. आरोपित को गिरफ्तार भी किया गया, लेकिन पुलिस की निष्क्रियता का फायदा उठा कर आरोपित महिला पुलिस कस्टडी से ही फरार हो गयी. वहीं, मंगलवार की देर रात मिश्र बतराहां में पुलिस टीम पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें