Advertisement
गोलीबारी कर भाग निकला अब्रेन!
दुस्साहस . पुलिस के साथ झड़प पर उतारू थे अपराधी, कई हथियार बरामद अपराधियों के साथ झड़प के बाद पुलिस ने उन्हें भागने पर विवश कर दिया. इस दौरान पुलिस को हथियारों का जखीरा मिला. इसी क्रम में पुलिस को दो मोबाइल मिले हैं. पुलिस इन मोबाइलों का सीडीआर निकालने में जुट गयी है. पुलिस […]
दुस्साहस . पुलिस के साथ झड़प पर उतारू थे अपराधी, कई हथियार बरामद
अपराधियों के साथ झड़प के बाद पुलिस ने उन्हें भागने पर विवश कर दिया. इस दौरान पुलिस को हथियारों का जखीरा मिला. इसी क्रम में पुलिस को दो मोबाइल मिले हैं. पुलिस इन मोबाइलों का सीडीआर निकालने में जुट गयी है. पुलिस इन मोबाइलों के जरिये कई राजों के खुलासे की उम्मीद जता रही है.
गोपालगंज : मांझा थाना क्षेत्र के प्रतापपुर में छापेमारी के लिए पहुंची पुलिस पर फायरिंग कर जानलेवा हमला का प्रयास किया गया. पुलिस के साथ झड़प पर उतारू हो गये थे अपराधी. झड़प के बीच पुलिस पर फायरिंग करते हुए अपराधी भाग निकले. पुलिस ने अगर सजगता नहीं दिखायी होती, तो इस घटना में कई जवान घायल होते. पुलिस ने बचते-बचाते हुए सावधानीपूर्वक कार्रवाई की और बड़े पैमाने पर हथियार का जखीरा छोड़ कर भागने पर अपराधियों को विवश कर दिया. विशेष टीम ने मांझा के भोजपुरवा के अब्रेन मियां का नेटवर्क कई राज्यों में फैले होने की बात कही है. अपराधियों के पास से बरामद किये गये दो मोबाइल के नेटवर्क को पुलिस की टीम खंगालने में जुट गयी है. पुलिस को मोबाइल के जरिये बड़ा खुलासा होने की संभावना है.
पुलिस के लिए चुनौती बना अब्रेन
मांझा थाना क्षेत्र के भोजपुरवा गांव के अजीज मियां का बेटा अब्रेन पुलिस के लिए चुनौती बन गया है. पंचायत चुनाव में मुखिया बनाने के लिए अब्रेन मियां ने कई प्रत्याशियों से लगातार संपर्क में था. पंचायत चुनाव को लेकर हत्याओं का दौर शुरू हो गया है. चुनाव के टेंशन में ही मीरगंज थाने के बड़का गांव में गुरुवार की रात में सोनू पांडेय की हत्या की जा चुकी है. इस घटना से सतर्क पुलिस हर स्तर पर चौकन्नी हो चुकी है. वहां से एके-56 एवं भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है. हथियारों का जखीरा बरामद होते ही पुलिस की नींद उड़ गयी है. पुलिस हर स्तर पर अब चौकसी बरतने लगी है.
यूपी तक फैला है नेटवर्क : अब्रेन गैंग का नेटवर्क यूपी तक फैला हुआ है. सीवान के कई नामी अपराधी गैंग के लिए काम कर रहे हैं.
हालांकि अब्रेन मियां पहले भी कई बार जेल जा चुका है. अब्रेन मियां पर यूपी के कुशीनगर जिले के विशुनपुरा थाना कांड संख्या- 124/04, कुचायकोट थाना कांड संख्या- 62/01 हत्या का मामला, कांड संख्या 10/06 डकैती, मांझा थाना कांड संख्या 205/07 लूट, मांझा कांड संख्या- 78/08, कांड संख्या 414, गोपालगंज थाना कांड संख्या 352/02 में लूट और हत्या तथा आर्म्स एक्ट जैसे मामले पहले से दर्ज हैं. इस बार हथियार का जखीरा बरामद होने के बाद पुलिस ने मांझा थाना कांड संख्या – 31/16 दर्ज किया है.
कहां से आया एके-56
यह हथियार पूरी तरह से रेगुलर है. यह स्पष्ट कर रहा है कि इस गैंग का नेटवर्क काफी लंबा है. रेगुलर एके-56 का बरामद होना स्पष्ट करता है कि सेना या पुलिस से लूटा हुआ है. हालांकि पुलिस के अधिकारी इस मामले की जांच में जुटे हुए हैं कि आखिर इस गैंग के पास एके-56 कहां से आया. पुलिस की नींद इसलिए भी उड़ी है कि अब्रेन जैसे अपराधी को पुलिस छोटा आंक रही थी. अब पुलिस के लिए यह गैंग बड़ा साबित होने लगा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement