गोपालगंज : एक अप्रैल से बिहार में शराब पर पाबंदी लग जायेगी. पूर्ण रूप से शराबमुक्त समाज बनाने के लिए हर स्तर पर शासन और प्रशासन जुटा हुआ है. इस बीच बुधवार को साक्षरता के तरफ से कला जत्था के तीन अलग अलग टीम के कलाकारों को डीएम राहुल कुमार ने हरी झंडी दिखा कर गांव के लिए रवाना किया. इससे पहले समाहरणालय में कलाकारों ने शराब के कारण होने वाली तबाही पर आधारित एक नाटक का मंचन किया.
नाटक को देख अधिकारियों की भी आंखे डबडबा गयी. वे भाव विहव्ल हो गये. कलाकारों ने शनिचरी नामक महिला पर आधारित नाटक को प्रस्तुत किया जिसमें शनिचरी को एक बेटा होता है. उसका पति झगरू शराब की नशे में रहता है. पूरे दिन कमाने के बाद कमाई का पैसे का शराब पी कर घर लौटता. आये दिन शराबी पति अपनी पत्नी पर ही कहर बरपाता. इस बीच उसका बेटा कुपोषण का शिकार होकर बीमार हो गया. बीमार बेटा को इलाज कराने के लिए गांव के साहुकार के पास शनिचरी को काफी अरजू मिन्नत करने के बाद पांच सौ रुपये कर्ज मिला.

