अपराधियों का बंधक बन गया कानून : पप्पू यादवसांसद व विधायक ही कानून का बना रहे मजाक संवाददाता, पटनाजन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में कानून का राज समाप्त हो गया है. कानून अपराधियों का बंधक बन गया है. उन्होंने कहा कि पूर्णिया में अपराधी को सांसद व विधायक थाने से छुड़वा ले जाते हैं, तो ट्रेन में विधायक ही महिला यात्री के साथ छेड़छाड़ करते हैं. ये सभी सत्तारूढ़ जदयू के सांसद और विधायक हैं. उन्होंने कहा कि जदयू के साथ राजद का गंठबंधन होने के बाद स्थिति और भयावह हो गयी है. उन्होंने कहा कि पूर्णिया में गिरफ्तार अवधेश मंडल को जदयू सांसद संतोष कुशवाहा और विधायक बीमा भारती ने थाने में घुसकर जबरन छुड़ाया था. श्री यादव ने कहा कि पूर्णिया के संतोष कुशवाहा और बीमा भारती को अवधेश मंडल की गिरफ्तारी की बात नागवार गुजरी. पहले तो फोन पर छोड़ने को धमकाया गया. फिर दोनों अपनी गाड़ियों में सवार थाने पर हमला बोलने को पहुंच गए. वहां से जबरन अवधेश मंडल को छुड़ाया गया. जोकीहाट से जदयू के विधायक सरफराज आलम के खिलाफ राजधानी एक्सप्रेस में महिला यात्री के साथ छेड़छाड़ करने का मामला थाने में दर्ज है. विधायक की गिरफ्तारी के बजाय सरकार उन्हें संरक्षण दे रही है. जांच के नाम पर मामले को लटकाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रशासन हर स्तर पर दोषियों और आरोपियों को बचाने का कार्य कर रहा है.
अपराधियों का बंधक बन गया कानून : पप्पू यादव
अपराधियों का बंधक बन गया कानून : पप्पू यादवसांसद व विधायक ही कानून का बना रहे मजाक संवाददाता, पटनाजन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में कानून का राज समाप्त हो गया है. कानून अपराधियों का बंधक बन गया है. उन्होंने कहा कि पूर्णिया में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement