18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारण स्नातक नर्विाचन की मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित

सारण स्नातक निर्वाचन की मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित आठ फरवरी तक दर्ज होगी आपत्ति 25 फरवरी को होगा मतदाता सूची का प्रकाशन गोपालगंज. सारण स्नातक निर्वाचन की मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन सोमवार को किया गया. मतदाता सूची प्रारूप के प्रकाशन के साथ ही निर्वाचन की तैयारियां तेज हो गयी हैं. संभावित प्रत्याशियों का […]

सारण स्नातक निर्वाचन की मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित आठ फरवरी तक दर्ज होगी आपत्ति 25 फरवरी को होगा मतदाता सूची का प्रकाशन गोपालगंज. सारण स्नातक निर्वाचन की मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन सोमवार को किया गया. मतदाता सूची प्रारूप के प्रकाशन के साथ ही निर्वाचन की तैयारियां तेज हो गयी हैं. संभावित प्रत्याशियों का दौरा तेज हो गया है. मतदाता सूची प्रारूप का प्रकाशन सभी प्रखंड मुख्यालयों में किया गया है. मतदाता सूची प्रारूप के प्रकाशन के साथ ही दावा आपत्ति भी ली जायेगी. आठ फरवरी तक मतदाता सूची के प्रारूप पर आपत्ति प्राप्त की जायेगी. मतदान केंद्रों के भौतिक सत्यापन की जिम्मेवारी सारण के प्रमंडलीय आयुक्त प्रभात शंकर के द्वारा सभी बीडीओ को सौपी गयी है. मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 25 फरवरी 2016 को किया जायेगा. फोटोयुक्त होगी मतदाता सूची सारण स्नातक निर्वाचन की मतदाता सूची फोटोयुक्त होगी. इसकी तैयारी में निर्वाचन विभाग जुट गया है. मतदाता सूची को फोटोयुक्त किये जाने को लेकर बीएलओ से सभी मतदाताओं के इपिक नंबर मुहैया कराये जाने का निर्देश दिया गया है. ये बन सकते हैं मतदाता सारण स्नातक निर्वाचन में वैसे व्यक्ति मतदाता बन सकते हैं, जो एक नवंबर, 2012 के पूर्व स्नातक की डिग्री हासिल कर चुके हैं. इसके बाद स्नातक की डिग्री लेने वाले अभ्यर्थी इस बार के सारण स्नातक निर्वाचन में मतदाता बनने से वंचित रह जायेंगे. प्रखंडवार मतदाताओं की संख्या प्रखंड का नाम पुरुष महिला गोपालगंज 1706 296मांझा 336 32बरौली 605 67कुचायकोट 1088 157बैकुंठपुर 422 42थावे 261 24हथुआ 768 92भोरे 532 53कटेया 237 24विजयीपुर 263 28उचकागांव 421 61फुलवरिया 445 41पंचदेवरी 178 21कुल 7633 1021

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें