18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लगेगी नो इंट्री, हटेगा अतक्रिमण

लगेगी नो इंट्री, हटेगा अतिक्रमण पहल. बरौली में जाम से निबटने के लिए नगर पर्षद ने उठाया कदमसुबह 8 बजे दिन से रात 8 बजे तक बड़े वाहनों का होगा प्रवेश निषेधमुख्य पार्षद और कार्यपालक पदाधिकारी ने किया निरीक्षणफोटो-2,बरौली बाजार में भीड़ का दृश्य बरौली शहर भी जाम की समस्या झेल रहा है. इससे निबटने […]

लगेगी नो इंट्री, हटेगा अतिक्रमण पहल. बरौली में जाम से निबटने के लिए नगर पर्षद ने उठाया कदमसुबह 8 बजे दिन से रात 8 बजे तक बड़े वाहनों का होगा प्रवेश निषेधमुख्य पार्षद और कार्यपालक पदाधिकारी ने किया निरीक्षणफोटो-2,बरौली बाजार में भीड़ का दृश्य बरौली शहर भी जाम की समस्या झेल रहा है. इससे निबटने के लिए नगर पर्षद की तरफ से कई ठोस रणनीति बनायी जा रही है. धरातल पर इन रणनीति को लागू करने के लिए हर स्तर पर काम शुरू हो चुका है.बरौली की सेहत को दुरुस्त करने में अब आप लोगों की भी सहयोग की जरूरत है. आपका साथ मिला, तो बरौली की सूरत बदलना आसान हो जायेगा.संवाददाता, गोपालगंज बरौली बाजार में जाम से निबटने के लिए नगर पर्षद ने ठोस रणनीति बनायी है. बाजार में अब बड़े वाहनों का प्रवेश निर्धारित अवधि तक बंद रहेगा. वहीं, अतिक्रमण हटाये जायेंगे. गुरुवार को बाजार को अतिक्रमणमुक्त करने एवं यूरिनल लगाने के लिए बाजार का निरीक्षण एवं स्थल चयन किया गया. लिये गये फैसले के अनुसार बाजार में 8 बजे दिन से रात्रि 8 बजे तक बड़े वाहनों का प्रवेश निषेध होगा. इसके लिए सेंट्रल बैंक के पास तथा सूरज टॉकिज के आगे बैरियर लगाये जायेंगे. इसके अलावा मीना बाजार के आगे एवं पायल टॉकिज के पास भी बैरियर लगाये जायेंगे. इस दौरान अगर कोई भी गाड़ी बाजार में पकड़ी जायेगी, तो दंडित किया जायेगा. छह स्थानों पर लगेगा यूरिनलबरौली में तत्काल में छह स्थानों पर रेडिमेड यूरिनल लगाये जायेंगे. बता दें कि बाजार में 10 स्थानों पर यूरिनल लगना है. गुरुवार को पायल सिनेमा के पास, ऑटो स्टैंड के पास, मछली बाजार के पास, पुरानी सब्जी मंडी के पास, बैद्यजी के घर के सामने, खजुरिया पथ स्थित मीना बाजार एवं थाना चैक के पास स्थल चयन किया गया है. स्थल चयन करने में कार्यपालक पदाधिकारी रेणु कुमारी सिन्हा, मुख्य पार्षद सुमन कुमार, उपमुख्य पार्षद शिवनारायण प्रसाद, राजू गुप्ता, अशोक कुमार, मो परवेज, रिजवान अली, शिवजी कुशवाहा थे.सड़क पर ठेला लगाने पर रोक सड़क पर दुकान, ठेला लगा कर सड़क को अवरुद्ध करने पर रोक लगा दी गयी है. अब बाजार की सड़क पर ठेला, खोमचा या सामान रखनेवालों पर अभियान चला कर कारवाई की जायेगी. नगर पर्षद ने लोगों से भी सहयोग की अपील की है. सब कुछ ठीकठाक रहा, तो अपैल से बरौली का लुक बदल जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें