बख्तियारपुर- खगड़िया फोर लेन के निर्माण के लिए तय हुई एजेंसी दो पार्ट में होगा फोर लेन का निर्माणफोर लेन निर्माण के लिए काॅन्ट्रैक्टर का हुआ चयनफोर लेन के निर्माण पर लगभग 1800 करोड़ खर्च अनुमानित संवाददाता,पटना बख्तियारपुर-खगड़िया के बीच फोर लेन के निर्माण की आस एक बार फिर जगी है. बख्तियारपुर-खगड़िया के बीच दो पार्ट में फोर लेन का निर्माण होना है. पहले पार्ट में बख्तियारपुर व मोकामा के बीच फोर लेन बनना है, जबकि दूसरे पार्ट में सिमरिया से खगड़िया के बीच फोर लेन बनेगा. फोर लेन बनाने के लिए काॅन्ट्रैक्टर का चयन कर लिया गया है. फोर लेन बनाने के लिए फिनांसियल बीड में अलग-अलग दो कंपनी लाेयेस्ट रही है. बख्तियारपुर व मोकामा के बीच फोर लेन निर्माण के लिए चड्ढा एंड चड्ढा लोयेस्ट रही है. सिमरिया व खगड़िया के बीच फोर लेन निर्माण के लिए पूंज लॉयड कंपनी लोयेस्ट रही है. लोयेस्ट आनेवाली दोनों कंपनी के सारे कागजात की तहकीकात के बाद उसे काम एवॉड किया जायेगा. बख्तियारपुर- खगड़िया के बीच बनेगा नया एलायनमेंट बख्तियारपुर-खगड़िया के बीच दो पार्ट में बननेवाले फोर लेन पूरी तरह से नया एलायनमेंट है. अर्थात बख्तियारपुर से खगड़िया के बीच जमीन अधिग्रहण कर नया फोर लेन बनाना है. पहले पार्ट में बख्तियारपुर -मोकामा के बीच 44 किलोमीटर फोर लेन निर्माण होना है. दूसरे पार्ट में सिमरिया खगड़िया के बीच 60 किलोमीटर फोर लेन बनेगा. दोनों पार्ट में अलग-अलग फोर लेन के निर्माण पर लगभग 1800 करोड़ खर्च अनुमानित है. बख्तियारपुर-खगड़िया के बीच तीसरे पार्ट में मोकामा के समीप औंटा में गंगा नदी में नये पुल का निर्माण होना है. इस पुल के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इसे लिए निविदा जारी कर दी गयी है.इपीसी मोड में बनेगा फोर लेनबख्तियारपुर-खगड़िया के बीच फोर लेन का निर्माण इपीसी मोड पर होगा. टेंडर में चयनित एजेंसी को काम एवॉड होने के बाद ढाई साल में फोर लेन बनाने का काम पूरा करना है. फोर लेन बनाने के बाद उस एजेंसी को चार साल तक उसका मेंटेनेंस करना है. एनएचएआइ के आधिकारिक सूत्र ने बताया कि बख्तियारपुर-खगड़िया के बीच नया एलायनमेंट होने के कारण जमीन की आवश्यकता है. बिहार सरकार जमीन का पेमेंट करा कर जमीन उपलब्ध कराने में सहयोग करे तो शीघ्र काम शुरू हो सकता है. ज्ञात हो कि जमीन अधिग्रहण के अभाव में बख्तियारपुर -खगड़िया के बीच फोर लेन बनने के लिए पहले दो बार टेंडर रदद् हुआ. वर्ष 2014 के अक्तूबर माह के बाद अप्रैल 2015 में टेंडर निकाला गया था. जमीन नहीं मिलने के कारण टेंडर में कोई एजेंसी भाग नहीं लिया था.
BREAKING NEWS
बख्तियारपुर- खगड़िया फोर लेन के नर्मिाण के लिए तय हुई एजेंसी
बख्तियारपुर- खगड़िया फोर लेन के निर्माण के लिए तय हुई एजेंसी दो पार्ट में होगा फोर लेन का निर्माणफोर लेन निर्माण के लिए काॅन्ट्रैक्टर का हुआ चयनफोर लेन के निर्माण पर लगभग 1800 करोड़ खर्च अनुमानित संवाददाता,पटना बख्तियारपुर-खगड़िया के बीच फोर लेन के निर्माण की आस एक बार फिर जगी है. बख्तियारपुर-खगड़िया के बीच दो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement