17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मॉडल पेपर के लिए छात्रों को नहीं आना होगा समिति, जिलों में ही पहुंच जायेगा मॉडल पेपर

मॉडल पेपर के लिए छात्रों को नहीं आना होगा समिति, जिलों में ही पहुंच जायेगा मॉडल पेपर – 25 से 30 जनवरी के बीच में निकलेगा मैट्रिक और इंटर का मॉडल पेपर संवाददाता, पटनाइंटरमीडिएट की परीक्षा को लगभग एक महीने रह गया है. ऐसे में एक महीने पहले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का मॉडल पेपर […]

मॉडल पेपर के लिए छात्रों को नहीं आना होगा समिति, जिलों में ही पहुंच जायेगा मॉडल पेपर – 25 से 30 जनवरी के बीच में निकलेगा मैट्रिक और इंटर का मॉडल पेपर संवाददाता, पटनाइंटरमीडिएट की परीक्षा को लगभग एक महीने रह गया है. ऐसे में एक महीने पहले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का मॉडल पेपर छात्रों तक पहुंचेगा. मॉडल पेपर के लिए छात्रों को समिति कार्यालय नहीं आना पड़ेगा. इस बार मॉडल पेपर जिलों में ही उपलब्ध हो जायेगा. समिति ने जिस पब्लिशर्स को मॉडल पेपर छापने को कहा है, उसे जिलों तक पहुंचाने की भी ड्यूटी दी गयी है. समिति के अनुसार जिलों में दुकानों में मॉडल पेपर उपलब्ध किया जायेगा. वहां से छात्र मॉडल पेपर खरीद सकते है. – मैट्रिक के लिए एक और इंटर के लिए चार निकलेगा मॉडल पेपर इस बार मैट्रिक के लिए एक मॉडल पेपर रहेगा. एक ही मॉडल पेपर में पांचों विषयों को रखा जायेगा. पांचों विषयों के लिए छह-छह सेट दिये रहेंगे. इसमें से एक सेट उत्तर के साथ और बांकी प्रैक्टिस सेट रहेगा. वहीं इंटर में साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स और वोकेशनल के अलग-अलग मॉडल पेपर निकाला जायेगा. छात्र अपनी जरूरत के अनुसार मॉडल पेपर ले पायेंगे. समिति के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि लगभग बीस लाख मॉडल पेपर छापे जायेंगे. इसमें 10 लाख मैट्रिक और 10 लाख इंटर के लिए होगा. – 25 से 30 जनवरी के बीच निकलेगा मॉडल पेपर मॉडल पेपर छपने के लिए जा चुका है. 25 तक माॅडल पेपर तैयार हो जायेगा. अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि पहले इंटर के चारों स्ट्रीम का मॉडल पेपर निकाला जायेगा. 25 से 27 जनवरी के बीच इंटर का मॉडल पेपर निकाल दिया जायेगा. वहीं मैट्रिक का मॉडल पेपर 28 से 30 जनवरी के बीच निकाल दिया जायेगा. ज्ञात हो कि इंटर की परीक्षा 24 फरवरी से 5 मार्च तक ली जायेगी. वहीं मैट्रिक 11 मार्च से 18 मार्च के बीच ली जायेगी. जहां इंटर में 14 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे वहीं मैट्रिक में 16 लाख के लगभग परीक्षार्थी के शामिल होेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें