10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेज एक का फोटो कैप्शन

पेज एक का फोटो कैप्शन60वें बर्थडे पर कबीर ने 29 साल छोटी परवीन से की शादी पूजा ने सौतेली मां को कहा डायनमुंबई. कबीर बेदी ने चौथी शादी की है. अपने करीबियों और रिश्तेदारों के बीच एक निजी समारोह में कबीर और परवीन दोसांज एक-दूसरे के हुए. दोनों 10 साल से साथ हैं. 16 जनवरी […]

पेज एक का फोटो कैप्शन60वें बर्थडे पर कबीर ने 29 साल छोटी परवीन से की शादी पूजा ने सौतेली मां को कहा डायनमुंबई. कबीर बेदी ने चौथी शादी की है. अपने करीबियों और रिश्तेदारों के बीच एक निजी समारोह में कबीर और परवीन दोसांज एक-दूसरे के हुए. दोनों 10 साल से साथ हैं. 16 जनवरी को बेदी का का बर्थडे था. इस बीच कबीर की बेटी व अभिनेत्री पूजा बेदी ने इस शादी पर नाराजगी जाहिर की है.बर्थडे पर शादी का एलान कर कैसे किया सरप्राइज…- शादी के वक्त मौजूद रहने वाले शख्स के मुताबिक, ”मुंबई में कबीर की बर्थडे पार्टी में आने के लिए न्योता भेजा गया था। इसमें लंदन, अमेरिका, दुबई, मलेशिया और यूरोप से उनके दोस्त आए।”- ”इनविटेशन कार्ड में लिखा हुआ था- ‘कबीर बेदी-परवीन दोसांज आपको कबीर के बर्थडे पर न्योता दे रहे हैं’, सूफी प्रोग्राम के लिए जल्द आएं।- प्लान बनाया गया था कि सूफी गानों के बीच कबीर (70) और परवीन (41) अपनी शादी का एलान करेंगे।”- बता दें कि कबीर की इससे पहले प्रोतिमा, सुसान हम्फ्रेस और निक्की से शादी हुई थी। (यहां पढ़ें पूरी खबर)कहां की शादी?- जानकारी के मुताबिक, बर्थडे सेलिब्रेशन से एक दिन पहले 15 जनवरी को कबीर की फैमिली और उनके करीबी दोस्त गेटवे ऑफ इंडिया से स्पीडबोट पर सवार होकर अलीबाग गए थे। – वहां एक फैमिली मेंबर के घर पर दोनों ने शादी की और सब सरप्राइज्ड रह गए। – शादी के बाद दोनों आशीर्वाद के लिए गुरुद्वारा भी गए थे।6 साल पहले शादी के लिए प्रपोज कर चुके थे कबीर- अंग्रेजी अखबार, हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान कबीर ने कहा, ”हम पिछले दस साल से साथ हैं। इस वक्त शादी करने का फैसला पूरी तरह से परवीन का था।”- ”मैंने रोम में 6 साल पहले शादी के लिए परवीन को प्रपोज किया था। वह तैयार भी हो गई थीं, लेकिन सस्पेंस में रखा कि कब शादी करेंगी।”- ”मेरे इस बर्थडे पर पूरा परिवार एक जगह पहुंच रहा था, तो परवीन ने सबके बीच शादी का एलान किया। शादी मेरे रिश्तेदार दीपक और सोहनी तन्ना के ब्रीच-फ्रंट घर पर हुई।”पूजा बेदी ने क्या किया ट्वीट?- पूजा बेदी ने अपने पिता की शादी की पर एतराज जताते हुए ट्वीट किया।- ”सभी सुखद कहानी में एक डायन या सौतेली मां होती है, मेरी में आ गई। @iKabirBedi ने @parveendusanj से शादी कर ली है।”- बता दें कि पूजा बेदी खुद भी एक्ट्रेस हैं और कई शो कर चुकी हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें