22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब परिजन दे रहे केस उठाने की धमकी

अब परिजन दे रहे केस उठाने की धमकी प्रभात फॉलोअप सुमन हत्याकांडसुमन के मायके पहुंच कर थाने के दारोगा दे रहे दबावहत्या के बाद पुलिस में पकड़ से नहीं हो पा रही कार्रवाईकटेया थाने के पकड़ी में हुई थी सुमन की हत्या कटेया. कटेया थाने के पकड़ी गांव में दहेज के लिए हुई सुमन की […]

अब परिजन दे रहे केस उठाने की धमकी प्रभात फॉलोअप सुमन हत्याकांडसुमन के मायके पहुंच कर थाने के दारोगा दे रहे दबावहत्या के बाद पुलिस में पकड़ से नहीं हो पा रही कार्रवाईकटेया थाने के पकड़ी में हुई थी सुमन की हत्या कटेया. कटेया थाने के पकड़ी गांव में दहेज के लिए हुई सुमन की हत्या के मामले में अब केस उठाने का दबाव बनाया जा रहा है. सुमन की हत्या के बाद पूरा परिवार गम डूबा है. अब ससुराल पक्ष से धमकी दी जा रही है, जिससे पूरा परिवार दहशत में है. मृतका के पिता नगीना यादव ने पुलिस के वरीय अधिकारियों के समक्ष कटेया पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े किये हैं. इस कांड में एसडीपीओ इम्तेयाज अहमद के आदेश पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी. अब आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जगह खुद थाने के एक दारोगा केस उठाने के लिए दबाव दे रहे हैं. हालांकि सुमन की हत्या का कांड दर्ज होने के बाद सुमन के ससुर बालजीत यादव ने सुमन के पिता व अन्य परिजनों के खिलाफ तीन-चार दिन बाद पांच लाख रुपये की की मांग करते हुए बेटे की हत्या की धमकी देने का कांड कटेया थाने में दर्ज करा दिया. सब कुछ सुनियोजित तरीके से किया गया, ताकि हत्याकांड को सुलह किया जा सके. पीड़ित पिता ने कहा है कि पुलिस का सहयोग बेटी के हत्यारों को प्राप्त है. ऐसे में पिता ने अधिकारियों से न्याय की अपील की है. ध्यान रहे कि यूपी के कुशीनगर जिले के तरेया सुजान थाना क्षेत्र के गोसाई पट्टी गांव के नगीना यादव ने अपनी पुत्री की शादी अप्रैल, 2012 में कटेया थाने के पकड़ी गांव के बालजीत यादव के पुत्र सुनील यादव के साथ की थी. शादी के बाद फरवरी, 20415 में गंवना कर सुमन कुमारी अपनी ससुराल आयी थी. मृतका के भाई ने बताया कि शादी के वक्त दान-दहेज समेत साढ़े चार लाख रुपये नकदी दिये गये थे. दहेज के 50 हजार रुपये बकाया थे. इसको लेकर सुनीता को तरह-तरह से प्रताड़ित किया जाता था. बकाया पैसा देने का आश्वासन मायके वालों ने दिया था. इसी बीच सुनीता की उसके पति और सास-ससुर ने मिल कर हत्या कर दी. महिला की मौत के बाद गत 21 दिसंबर को नवजात बच्चे की भी मौत हो गयी थी. मृतका के पिता के बयान पर सुमन के पति सुनील यादव, ससुर बालजीत यादव, सास चंपा देवी और ननद विनीता देवी तथा एक अन्य को अभियुक्त बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें