14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजद के राष्ट्रीय परिषद का खुला अधिवेशन आज

राजद के राष्ट्रीय परिषद का खुला अधिवेशन आजसंवाददाता, पटनाराजद के राष्ट्रीय परिषद की बैठक और नौवां खुला अधिवेशन रविवार को है. श्रीकृष्ण स्मारक भवन में आयोजित इस बैठक में राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद दस बजे बजे अपने आवास 10, सर्कुलर रोड स्थित आवास से श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल के लिए निकलेंगे. पार्टी के प्रवक्ता […]

राजद के राष्ट्रीय परिषद का खुला अधिवेशन आजसंवाददाता, पटनाराजद के राष्ट्रीय परिषद की बैठक और नौवां खुला अधिवेशन रविवार को है. श्रीकृष्ण स्मारक भवन में आयोजित इस बैठक में राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद दस बजे बजे अपने आवास 10, सर्कुलर रोड स्थित आवास से श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल के लिए निकलेंगे. पार्टी के प्रवक्ता प्रगति मेहता और भाई अरुण कुमार ने बताया कि राजद नेताओं द्वारा रास्ते में जगह जगह उनका स्वागत किया जायेगा. सभी मोड़ पर राजद के विभिन्न जिलों के अध्यक्ष श्री प्रसाद पर गुलाब की पंखुरियों का वर्षा करेंगे. अधिवेशन स्थल पर पहुंचेन तक श्री प्रसाद पर कुल आठ जगहों पर फूल की वर्षा किया जायेगा. 25 बुलेट मोटर साइिकल सवार द्वारा 10, सर्कुलर रोड से श्रीकृष्ष्ण मेमोरियल हॉल तक पायलेटिंग किया जायेगा. कार्यक्रम इस प्रकार है- लालू प्रसाद 10, बजे 20 सर्कुलर रोड से एसके मेमोरियल हॉल के लिए रवाना होंगे. 11 बजे बजे झंडोतोलन और युवा राजद नेताओं द्वारा सलामी झंडोत्तोलन के बाद राष्ट्रीय परिषद की शुरू होगी कार्यवाही जहां लालू प्रसाद पर राजद के जिलाध्यक्षों द्वारा फूल की वर्षा कर स्वागत किया जायेगा———— ललित भवन के पास- पटना जिला के अध्यक्षहड़ताली मोड़ के पास- भोजपुर के अध्यक्ष आयकर गोलंबर के पास- समस्तीपुर के अध्यक्षडाकबंगला चौराहा,- पटना महानगर के अध्यक्ष रेडियो स्टेशन मोड़ के पास- खगड़िया के अध्यक्ष जे.पी. गोलंबर के पास- दरभंगा के अध्यक्षचिल्ड्रेन पार्क के पास- बेगूसराय अध्यक्षश्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल के मुख्य द्वार पर-वैशाली के जिला अध्यक्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें