महिलाओं को सशक्त कर आर्थिक मजबूत होगा गांव एरिया डेवलपमेंट स्कीम का डीएम ने किया उद्घाटनस्वयं सहायता समूह के सदस्यों व किसानों को दी गयी प्रशिक्षण छोटे छोटे बचत पर दी गयी महिलाओं को टिप्सफोटो – 7 – किसानों और स्वयं सहायता समूह को प्रशिक्षण देते डीडीएम नवार्ड एवं बैंक अधिकारीसंवाददाता, गोपालगंजमहिलाओं को सशक्त कर आर्थिक रूप से गांव को मजबूत बनाने के लिए हर स्तर पर प्रयास आरंभ कर दिया गया है. बकरी पालन का उद्योग बना कर सशक्त करने के लिए एरिया डेवलपमेंट स्कीम का उद्घाटन डीएम ने की. जिला पर्षद के सभागार में उद्घाटन सह कार्यशाला का आयोजन नवार्ड के तरफ से किया गया, जिसमें स्वयं सहायता समूह के जागरूक सदस्य अपना उद्योग लगाने के लिए संयुक्त देयता समूह का गठन कर ऋण दिया जायेगा. ताकि वे अपना व्यवसायी कर सके. इसके अलावे छोटे किसान, कास्तकार, मौखिक बटायीदार, भूमिहिन किसानों को संयुक्त देयता समूह से जोड़ कर बैंक से ऋण दिया जायेगा. संयुक्त देयता समुह में 4-10 सदस्य शामिल हो सकते है. इस योजना में सुक्ष्म उद्योमियों गैर कृषि के कारीगरों को भी शामिल किया जायेगा. नवार्ड ने 1992 से सुक्ष्म वित कार्यक्रम को निश्चित दिशा दी है. जिसे महिलाओं के सशक्तिकरण और सामाजिक आर्थिक प्रभाव डाला है. जीविका के माध्यम से ग्रामीण किसानों के विकास की गति देने के लिए नोडल एजेंसी के रूप में बनाया गया है. जिसमें स्वयं सहायता समूह के सदस्य को मूर्गी पालन, डेयरी, बकरी पालन तथा मसरूम की खेती के लिए ऋण दिलायेगा. कार्यक्रम को मुख्य रूप से नवार्ड के डीडीएम प्रिय रंजन, लीड बैंक के मैनेजर, ग्रामीण बैंक के आरएम राजन गुप्ता, वित्तीय सलाहकार अजीत राय, आरशेष्ठी के निर्देशक जयराम शाही के अलावे संस्था ब्रम्हा सर्वोदय कल्याण, त्रिनेत्र ग्रामीण विकास समिति के सचिव त्रिमुर्ति कुमार पटेल तथा मंच का संचालन कुचायकोट के बीपीएम रजनीश कुमार ने किया.
BREAKING NEWS
महिलाओं को सशक्त कर आर्थिक मजबूत होगा गांव
महिलाओं को सशक्त कर आर्थिक मजबूत होगा गांव एरिया डेवलपमेंट स्कीम का डीएम ने किया उद्घाटनस्वयं सहायता समूह के सदस्यों व किसानों को दी गयी प्रशिक्षण छोटे छोटे बचत पर दी गयी महिलाओं को टिप्सफोटो – 7 – किसानों और स्वयं सहायता समूह को प्रशिक्षण देते डीडीएम नवार्ड एवं बैंक अधिकारीसंवाददाता, गोपालगंजमहिलाओं को सशक्त कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement