23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूल बच्चों ने बिखेरा जलवा

सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूल बच्चों ने बिखेरा जलवा तीन दिवसीय साईं महोत्सव के मौके पर छात्रों ने प्रस्तुत किया सांस्कृतिक कार्यक्रम फोटो न.17 साई पालिका यात्रा की मनमोहक झांकी संवाददाता/हथुआ/मीरगंजआरे रे मेरी जान है राधा,आरे द्वारपालो कन्हैया से कह दो तथा देश मेरा रंगीला गीत के नृत्य पर मीरगंज नगर में दर्शक देर रात तक […]

सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूल बच्चों ने बिखेरा जलवा तीन दिवसीय साईं महोत्सव के मौके पर छात्रों ने प्रस्तुत किया सांस्कृतिक कार्यक्रम फोटो न.17 साई पालिका यात्रा की मनमोहक झांकी संवाददाता/हथुआ/मीरगंजआरे रे मेरी जान है राधा,आरे द्वारपालो कन्हैया से कह दो तथा देश मेरा रंगीला गीत के नृत्य पर मीरगंज नगर में दर्शक देर रात तक झूमते रहे. मौका था तीन दिवसीय साईं महोत्सव के दूसरे दिन राजेंद्र चौक पर साई सेवा संस्थान के तत्वधान में विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का. स्कूली छात्र-छात्राओं की प्रतिभा की जलवा देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. कार्यक्रम का संचालन राजन कुमार ने किया. शुभारंभ सरस्वती बंदना से हुआ, जिसे ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल,विवेकानंद तथा सरस्वती ज्ञान मंदिर के छात्रों ने प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में देश गान सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों ने पेश किया. वहीं बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओ लघु नाटिका पर भी जम कर तालियां बजीं. ज्ञान दर्शन सस्था का दहेज प्रथा पर सरस्वती ज्ञान मंदिर का गुरुजी की पाठशाला तथा भुवन के हास्य गायन पर दर्शक हसते हसते लोट पोट हो गये. इसके अलावा भीडी पब्लिक स्कूल के बच्चों की प्रस्तुति यशोमति मैया स,ब्रिलिएंट पब्लिक का पठानकोट कांड पर नृत्य नाटिका,आर्यावर्त का बेजुबान गाना भी लोगों को भाया. देर रात्रि तक चले इस कार्यक्रम मे सरक्षक विष्णु देव तिवारी, अध्यक्ष सरोज कुमार,संतोष कुमार,कौशल किशोर शर्मा,आकाश केसरी,राजा कुमार,विवेक कुमार,जितेन्द्र प्रसाद आदि समेत शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे. शहर में अरसे बाद हुए इस सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर स्थानीय लोगों में काफी दिल चस्पी रही तथा बेहतर प्रदर्शन करनेवाले युवाओं को उत्साहवर्धन भी जम कर किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें