अधिवेशन के दिन लालू पर आठ जगहों पर होगी फूल की वर्षा25 बुलेट मोटरसाइकिल सवार करेंगे पायलेटिंग: शिवचंद्र राम हर मोड़ पर जिलाध्यक्षों द्वारा लालू प्रसाद पर गुलाब की पंखुड़ियों की करेंगे वर्षासंवाददाता, पटनाराजद के 17 जनवरी को आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी कर रहा है. युवा राजद ने तय किया है कि अधिवेशन के दिन युवा राजद लालू प्रसाद के अावास 10 सर्कुलर रोड से एसके मेमोरियल हाल तक आठ जगहों पर लालू प्रसाद पर फूल का वर्षा करेगा. वहीं राजद के सभी जिलाध्यक्ष अधिवेशन में जाने के रास्ते के रास्ते में सभी मोड़ पर श्री प्रसाद पर गुलाब की पंखुरियों की वर्षा करेंगे. यह निर्णय अधिवेशन की तैयारी के लिए बुधवार को हुई बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए कला एवं संस्कृति मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि युवा राजद 17 जनवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष का 25 बुलेट मोटरसाइकिल से एसके मेमोरियल हॉल तक पायलेटिंग किया जायेगा. झंडोतोलन के दौरान युवा राजद के 30 कार्यकर्ता उन्हें सलामी देगा. झंडोतोलन के समय कार्यकर्ता सफेद कुर्ता पैजामा और सिर पर हरी टोपी व कंधे में पार्टी का पट्टी लगाकर रहेंगे. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि युवा राजद तथा छात्र राजद के नेता पूरी तरह से अनुशासन में रहेंगे. पायलेटिंग के समय बुलेट चालक कतारबद्ध होकर परिवहन नियम का पालन सुनिश्चित करेंगे. पटना जिला अध्यक्ष ललित भवन के पास, भोजपुर जिलाध्यक्ष हड़ताली मोड़ के पास, समस्तीपुर जिलाध्यक्ष आयकर गोलंबर के पास, पटना महानगर अध्यक्ष डाकबंगला चौराहा, खगड़िया जिलाध्यक्ष रेडियो स्टेशन मोड़ के पास, दरभंगा जिलाध्यक्ष जे.पी. गोलंबर के पास, बेगूसराय जिलाध्यक्ष चिल्ड्रेन के पास एवं वैशाली जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल के मुख्य द्वार पर गुलाब के पंखुड़ी से पुष्प वर्षा कर राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत करेंगे.
BREAKING NEWS
अधिवेशन के दिन लालू पर आठ जगहों पर होगी फूल की वर्षा
अधिवेशन के दिन लालू पर आठ जगहों पर होगी फूल की वर्षा25 बुलेट मोटरसाइकिल सवार करेंगे पायलेटिंग: शिवचंद्र राम हर मोड़ पर जिलाध्यक्षों द्वारा लालू प्रसाद पर गुलाब की पंखुड़ियों की करेंगे वर्षासंवाददाता, पटनाराजद के 17 जनवरी को आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी कर रहा है. युवा राजद ने तय किया है […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement