13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथुआ में पावरकट की समस्या होगी दूर

हथुआ में पावरकट की समस्या होगी दूर हथुआ पावर सब स्टेशन में लगेंगे 10 एमवीए के दो ट्रांसफाॅर्मर शहरी क्षेत्र सहित सात फीडरों से होगी विद्युत आपूर्तिफोटो न. 11 पावर सब स्टेशन पर पहुंचा ट्रांसफॉर्मर हथुआ. स्थानीय उपभोक्ताओं की पावरकट की समस्या अब दूर हो जायेगी. इसके लिए हथुआ पावर सब स्टेशन में 10-10 एमवीए […]

हथुआ में पावरकट की समस्या होगी दूर हथुआ पावर सब स्टेशन में लगेंगे 10 एमवीए के दो ट्रांसफाॅर्मर शहरी क्षेत्र सहित सात फीडरों से होगी विद्युत आपूर्तिफोटो न. 11 पावर सब स्टेशन पर पहुंचा ट्रांसफॉर्मर हथुआ. स्थानीय उपभोक्ताओं की पावरकट की समस्या अब दूर हो जायेगी. इसके लिए हथुआ पावर सब स्टेशन में 10-10 एमवीए के दो पावर ट्रांसफाॅर्मर लगाये जायेंगे. इससे पीक आवर में भी उपभोकताओं को बिजली मिलेगी. हालांकि तीन एमवीए के पावर ट्रांसफाॅर्मर से हथुआ प्रखंड के 13 हजार 3 सौ 15 उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति दी जाती थी. पावर ट्रांसफाॅर्मर इस्ट इंडिया कंपनी के द्वारा जनवरी के अंतिम सप्ताह तक लगा दिया जायेगा. इसके अलावा हथुआ में शहरी क्षेत्र सहित सात फीडरों से विद्युत आपूर्ति होगी. हथुआ शहरी क्षेत्र के फीडर का कार्य वीटीएल कंपनी द्वारा कराया जा रहा है. वहीं, टेक्नो द्वारा हरपुर, बरइपट्टी, लाइन बाजार, एकडंगा फीडर का कार्य किया जा रहा है. पूर्व से ही हथुआ पावर सब स्टेशन से रसूलपुर फीडर व हथुआ फीडर से विद्युत आपूर्ति की जाती थी. वहीं, हथुआ पावर सब स्टेशन में अप्रैल, 2015 से भवन निर्माण कार्य किया जा रहा है, जो अभी तक अधूरा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें