केंद्र के वायदों पर विचार करें भाजपा नेता : संजय सिंहसंवाददाता, पटना जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके नेताओं को केंद्र द्वारा बिहार के साथ किये गये वायदों पर चिंता करनी चाहिए. उन्होंने मंगलवार को कहा कि इस धरती पर भाजपा से बड़ी जनता की आंख में धूल झोंकनेवाली कोई पार्टी नहीं होगी. उन्होंने पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने अपनी ही पार्टी का पोल खोला है. उन्होंने कहा कि दीघा -सोनपुर पुल पर रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा के साथ आपने हरी झंडी दिखायी थी. अब बताना चाहिए कि जब रेल पुल तैयार ही नहीं था, तो फिर हरी झंडी क्यों दिखायी गयी. बिजली के मामले में बिहार को सबसे महंगी बिजली एनटीपीसी से मिलती है. केंद्रीय एजेंसी भेल ने कई बार इसे चालू करने का लक्ष्य तय किया, लेकिन इसे शुरू नहीं किया गया. समय से चार साल देर हो चुकी इस यूनिट का अब तक 16 बार समय बढ़ चुका है. बिजली उत्पादन शुरू नहीं होने के कारण राज्य की अपनी यूनिट से 220 मेगावाट बिजली नहीं मिल पा रही है. 15 नवंबर, 2011 को यहां से बिजली उत्पादन शुरू होना था. उन्होंने कहा कि क्या ऐसा नहीं माना जाये कि इस यूनिट का शुरू नहीं किया जाना बिहार के साथ साजिश है. मुजुफ्फरपुर के कांटी थर्मल पावर प्लांट और बाढ थर्मल पावर प्लांट दोनों प्रोजेक्ट नीतीश कुमार ने ही शुरू किये थे. नीतीश कुमार ने अपने समय में बिजली की व्यवस्था कर ली है. चौसा थर्मल पावर प्लांट से 1320 मेगावाट, पीरपैंती थर्मल पावर प्लांट से 1320 मेगावाट और कजरा थर्मल पावर प्लांट से 1320 मेगावाट की नींव रखी जा चुकी है. काम तेजी से चल रहा है और जल्द ही वहां से भी प्रोडक्शन शुरु हो जायेगा. बिहार की सड़कें आज भी मजबूत है और कल भी मजबूत थी. हालत तो एनएच की खराब हुई है, जिसपर चलना मुश्किल हो गया है. केंद्र सरकार ने बिहार की जनता के हित के लिए एनएच पर बिहार सरकार द्वारा खर्च किये गये एक हजार करोड़ रुपये अब तक नहीं लौटाये गये हैं.
BREAKING NEWS
केंद्र के वायदों पर विचार करें भाजपा नेता : संजय सिंह
केंद्र के वायदों पर विचार करें भाजपा नेता : संजय सिंहसंवाददाता, पटना जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके नेताओं को केंद्र द्वारा बिहार के साथ किये गये वायदों पर चिंता करनी चाहिए. उन्होंने मंगलवार को कहा कि इस धरती पर भाजपा से बड़ी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement