13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्मृति ने कल्हार में बढ़त बनायी

स्मृति ने कल्हार में बढ़त बनायीअहमदाबाद. स्मृति मेहरा ने विषम परिस्थितियों में एक ओवर 73 का कार्ड बना कर हीरो महिला पेशेवर गोल्फ टूर के दूसरे चरण के पहले दिन सोमवार को यहां बढ़त हासिल की. स्मृति ने छठे और सातवें होल में बर्डी बनायी, जबकि पांचवें होल में उन्होंने बोगी की. उन्होंने दसवें होल […]

स्मृति ने कल्हार में बढ़त बनायीअहमदाबाद. स्मृति मेहरा ने विषम परिस्थितियों में एक ओवर 73 का कार्ड बना कर हीरो महिला पेशेवर गोल्फ टूर के दूसरे चरण के पहले दिन सोमवार को यहां बढ़त हासिल की. स्मृति ने छठे और सातवें होल में बर्डी बनायी, जबकि पांचवें होल में उन्होंने बोगी की. उन्होंने दसवें होल में डबल बोगी कर दी. इसके बाद स्मृति ने 11वें और 14वें होल में बर्डी बनायी, लेकिन वह 12वें और 18वें होल में बोगी भी कर गयी. वाणी कपूर और अमनदीप द्राल इस सात लाख रुपये इनामी टूर्नामेंट में स्मृति से एक शॉट पीछे चल रहे हैं. विदेशी खिलाड़ी किरण मतारु तीन ओवर 75 के साथ चौथे और चंडीगढ़ की सानिया शर्मा पांचवें स्थान पर हैं. कपूरथला की गुरसिमर बदवाल पांच ओवर 77 का कार्ड बना कर छठे स्थान पर हैं.———–प्लातिनी ने प्रतिबंध के खिलाफ अपील कीपेरिस. यूएफा के अध्यक्ष माइकल प्लातीनी ने उनके खिलाफ फुटबॉल संबंधी गतिविधियों में भाग लेने के लिए लगाये गये आठ साल के प्रतिबंध के खिलाफ फीफा अपीली समिति में आधिकारिक अपील की है. इस पूर्व फ्रांसीसी फुटबॉलर के करीबी सूत्रों ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की. फीफा नैतिक पंचाट ने शनिवार को विश्व फुटबॉल संचालन संस्था के अध्यक्ष सेप ब्लाटर और उपाध्यक्ष प्लातिनी को उन्हें आठ साल के लिए प्रतिबंधित करने के कारण बताये. इससे दोनों के लिए इस फैसले के खिलाफ अपील करने का रास्ता साफ हो गया. प्लातिनी के वकील थिबाड डि एलेस ने कहा था कि यूएफा अध्यक्ष को प्रतिबंध के कारणों के बारे में बता दिया गया है और वे सोमवार को अपील करेंगे. पिछले साल दिसंबर में नैतिक पंचाट ने ब्लाटर और प्लातिनी पर आठ साल का प्रतिबंध लगा दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें