10 कार्यपालक सहायकों को मिली नौकरी तीन वर्ष पूर्व से लगा रखी थी उम्मीदनियोजन पत्र मिलते ही उत्साहित दिखे अभ्यर्थीनियोजन समिति की बैठक में लिया गया निर्णयसंवाददाता, गोपालगंजवर्षों से नौकरी की आस लगाये कार्यपालक सहायकों की उम्मीद पूरी हो गयी. पिछले तीन वर्षों से नौकरी की उम्मीद देख रहे युवाओं का सपना डीएम ने साकार कर दिया है. नौकरी से उनकी उम्मीद तब टुट गयी थी, जब आठ माह पूर्व कार्यपालक सहायकों के नये पैनल निर्माण के लिए ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किया जाने लगा. ऐसे में ये पुन: आवेदन आॅनलाइन करके परीक्षा की तैयारी में जुट गये. अंत-अंत तक डीएम ने युवाओं का सपना साकार करते हुए उन्हें नौकरी दे दी. जिले के विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े कार्यपालक सहायकों के पदों पर तैनाती के लिए विभाग के पदाधिकारियों के द्वारा मांग की जा रही थी. अधिकारियों की मांग को देखते हुए डीएम राहुल कुमार ने जिला नियोजन समिति की बैठक बुला कर 10 युवाओं को नौकरी देने का काम पूरा किया. इस बैठक में अपर समाहर्ता विभागीय जांच हेमंत नाथ देव, स्थापना उपसमाहर्ता कृष्ण मोहन प्रसाद सहित नियोजन समिति के सभी सदस्य मौजूद थे. इन्हें मिली नौकरीनाम आवंटित कार्यालयसोनू कुमार राय नप कटेयाप्रमोद कुमार शर्मा नप मीरगंजमुकेश कुमार नप गोपागलंजमनीषा कुमारी नप गोपालगंजअनुपम कुमारी जिला योजना का. गो.सोनू आलम जिला आपूर्ति शाखा, गोराज कुमार विद्युत प्रमंडल, गोपालगंजअवधेश कु कुशवाहा विद्युत प्रमंडल, गोपालगंजरमेश भक्त विद्युत प्रमंडल, गोपालगंजअमरेश कुमार सिंह विद्युत प्रमंडल, गोपालगंजक्या कहते हैं पदाधिकारीनये वर्ष में नौकरी का मिलना इन युवाओं के लिए तोहफा साबित हुआ है. सभी युवाओं को अपने-अपने पदस्थापन के कार्यालय में योगदान करने का निर्देश पत्र प्राप्ति के साथ ही दिया गया है. कृष्ण मोहन प्रसाद, स्थापना उपसमाहर्ता, गोपालगंज
BREAKING NEWS
10 कार्यपालक सहायकों को मिली नौकरी
10 कार्यपालक सहायकों को मिली नौकरी तीन वर्ष पूर्व से लगा रखी थी उम्मीदनियोजन पत्र मिलते ही उत्साहित दिखे अभ्यर्थीनियोजन समिति की बैठक में लिया गया निर्णयसंवाददाता, गोपालगंजवर्षों से नौकरी की आस लगाये कार्यपालक सहायकों की उम्मीद पूरी हो गयी. पिछले तीन वर्षों से नौकरी की उम्मीद देख रहे युवाओं का सपना डीएम ने साकार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement