18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथुआ जंकशन पर नशे में बुकिंग क्लर्क ने किया हंगामा

हथुआ जंकशन पर नशे में बुकिंग क्लर्क ने किया हंगामाटिकट नहीं मिलने से नाराज यात्रियों ने किया हंगामा जांच के लिए पहुंची रेलवे अधिकारियों की टीम सीवान से भेजा गया दूसरा बुकिंग टिकट क्लर्क फोटो न. 18 संवाददाता, मीरगंजपूर्वोत्तर रेलवे के हथुआ जंकशन पर नशे में धुत टिकट बुकिंग क्लर्क ने जम कर उत्पात मचाया […]

हथुआ जंकशन पर नशे में बुकिंग क्लर्क ने किया हंगामाटिकट नहीं मिलने से नाराज यात्रियों ने किया हंगामा जांच के लिए पहुंची रेलवे अधिकारियों की टीम सीवान से भेजा गया दूसरा बुकिंग टिकट क्लर्क फोटो न. 18 संवाददाता, मीरगंजपूर्वोत्तर रेलवे के हथुआ जंकशन पर नशे में धुत टिकट बुकिंग क्लर्क ने जम कर उत्पात मचाया व टिकट काउंटर पर मौजूद यंत्रों को क्षतिग्रस्त कर दिया. टिकट के लिए खड़े यात्रियों के साथ अभद्र व्यवहार कर गाली-गलौज की. इससे नाराज यात्रियों का आक्रोश फूट पड़ा. यात्री टिकट बुकिंग क्लर्क के साथ झड़प पर उतारू हो गये. नशे की हालत में देख स्टेशन के अन्य कर्मियों के पहल पर लोग शांत हुए. उधर, टिकट बुकिंग क्लर्क के कारण रेल यात्रियों को टिकट नहीं मिल सकी. अप-डाउन छह ट्रेन बगैर टिकट काउंटर खुले ही गुजर गयी. रेलवे के अधिकारियों ने इस पूरे मामले की जांच कराने का आदेश दिया है. सीवान से पहुंचे डीसीआइ पीके श्रीवास्तव ने पूरे मामले की जांच की. तत्काल प्रभाव से आरोपित टिकट क्लर्क के काम करने पर रोक लगा दिया. साथ ही इस मामले की जांच शुरू कर दी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रविवार की रात हथुआ जंकशन पर बुकिंग क्लर्क रवींद्र गिरि टिकट काउंटर बंद कर नशे में धुत होकर गिरा पड़ा था. क्लर्क का शरीर खून से लथपथ था. स्टेशन अधीक्षक क्लर्क को समझा – बुझा कर हटाने के लिए पहुंचे, तब तक उत्पात मचाना शुरू कर दिया. जब समझाना चाहा, तो उसने काउंटर पर रखे यत्रों व कागजात को फेंक दिया. अंत में स्टेशन अधीक्षक ने रेलवे के वरीय अधिकारियों से शिकायत की. इसके बाद आनन फानन में विशेष बुकिंग क्लर्क को सीवान से भेजा गया. मामले में हथुआ स्टेशन अधीक्षक भरत महतो ने बताया कि मामले की शिकायत रेलवे के उच्च अधिकारियों से की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें