11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीबों के बीच सीओ ने बांटा कंबल

गरीबों के बीच सीओ ने बांटा कंबलफोटो- 5थावे/सिधवलिया. उम्र के अंतिम पड़ाव में पहुंच चुकी सुकवरिया देवी को जब सीओ अनिल भूषण ने कंबल दिया, तो उसकी आंखों से खुशी के आंसू छलक उठे. थावे के सीओ ने प्रत्येक पंचायत से दो-दो असहाय और गरीब लोगों का चयन कर उन्हें कंबल उपलब्ध कराया. प्रखंड के […]

गरीबों के बीच सीओ ने बांटा कंबलफोटो- 5थावे/सिधवलिया. उम्र के अंतिम पड़ाव में पहुंच चुकी सुकवरिया देवी को जब सीओ अनिल भूषण ने कंबल दिया, तो उसकी आंखों से खुशी के आंसू छलक उठे. थावे के सीओ ने प्रत्येक पंचायत से दो-दो असहाय और गरीब लोगों का चयन कर उन्हें कंबल उपलब्ध कराया. प्रखंड के 24 गरीबों के बीच कंबल जब मिला, तो उनके चेहरा पर रौनक दिखी. कंबल अनुमंडल पदाधिकारी मृत्युंज कुमार की तरफ से उपलब्ध कराया गया था. लाभुक श्याम लाल महतो, भगोली यादव, मुसम्मात धनपतिया, बासमती देव, बासदेव प्रसाद आदि को दिया गया. इस मौके पर सच्चिदानंद यादव, कन्हैया प्रसाद, सुनेश्चवर राम, रामप्रवेश सिन्हा आदि मौजूद थे. इधर, सिधवलिया के सीओ ने 28 महादलित परिवारों के बीच कंबल का वितरण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें