17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्यमा बोर्ड की परीक्षा का शड्यिूल जारी

मध्यमा बोर्ड की परीक्षा का शिड्यूल जारी 25 अप्रैल से शुरू होगी परीक्षा, 29 फरवरी तक भरे जायेंगे फॉर्म संवाददाता, गोपालगंज बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड ने मध्यमा बोर्ड 2016 की परीक्षा की तिथि व शिड्यूल जारी कर दिया है. परीक्षा 25 अप्रैल से शुरू होगी, जो 28 तक अप्रैल तक चलेगी. दो पालियों में आयोजित […]

मध्यमा बोर्ड की परीक्षा का शिड्यूल जारी 25 अप्रैल से शुरू होगी परीक्षा, 29 फरवरी तक भरे जायेंगे फॉर्म संवाददाता, गोपालगंज बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड ने मध्यमा बोर्ड 2016 की परीक्षा की तिथि व शिड्यूल जारी कर दिया है. परीक्षा 25 अप्रैल से शुरू होगी, जो 28 तक अप्रैल तक चलेगी. दो पालियों में आयोजित होनेवाली परीक्षा प्रथम पाली 9.45 बजे से एक बजे तक तथा दूसरी पाली 1.45 बजे से पांच बजे तक चलेगी. परीक्षा को लेकर बोर्ड ने जिला शिक्षा विभाग को तैयारी का निर्देश दिया है. परीक्षा को लेकर एक फरवरी से 29 तक सामान्य शुल्क के साथ आवेदन स्वीकार किया जायेगा. परीक्षा की समाप्ति के बाद तीन मई से प्रायोगिक परीक्षा ली जायेगी. बोर्ड ने परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त संपन्न कराने को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी, संस्कृत उच्च विद्यालय के प्राचार्य को कई निर्देश भी जारी किये हैं. परीक्षा की तिथि निर्धारित होते ही छात्र – छात्राओं ने तैयारी तेज कर दी है. एक प्रकार है परीक्षा का शिड्यूल दिनांक प्रथम पाली दूसरी पाली 25 अप्रैल संस्कृत व्याकरण (अनिवार्य प्रथम पत्र) संस्कृत साहित्य (अनिवार्य द्वितीय पत्र)26 अप्रैल संस्कृत सामान्य (अनिवार्य तृतीय पत्र) हिंदी (अनिवार्य चतुर्थ पत्र)27 अप्रैल सामाजिक शिक्षा (अनिवार्य पंचम पत्र) अंगरेजी (अनिवार्य षष्ट पत्र)28 अप्रैल सामान्य विज्ञान सैद्धांतिक (अनिवार्य सप्तम पत्र) अतिरिक्त विषय गणित, अर्थशास्त्र, पौरोहित्य, वाणिज्य, गृह विज्ञान ( सैद्धांतिक), मैथिली, भोजपुरी, नेपाली एवं संगीत ( सैद्धांतिक)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें