भोरे. स्थानीय थाना क्षेत्र के कुकुरभुक्का गांव में पुलिस ने छापेमारी कर 70 पीस शराब बरामद की. वहीं पुलिसिया कार्रवाई के दौरान तस्कर फरार होने में कामयाब हो गया. बताया जाता है कि भोरे पुलिस को यह गुप्त सूचना मिली थी कि कुकुरभुक्का गांव निवासी अनिल प्रजापति अपने घर में शराब की बिक्री कर रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस ने उसके घर छापेमारी की, जहां पुलिस को देखते ही अनिल फरार होने में कामयाब हो गया. घर की तलाशी लेने पर बोरी में रखी 70 पैकेट शराब बरामद की गयी. मामले में पुलिस उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर फरार तस्कर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

